भाजपा के आदिवासी नेता बतायें कब तक ढाेयेंगे रघुवर दास को : चंपई सोरेन

मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा संताल परगना के शिकारीपाड़ा में शिबू सोरेन पर दिये गये बयान ‘शिबू सोरेन को कब तक ढोओगे’ का झामुमो ने विरोध किया है़ झामुमो ने सीएम पर चौतरफा हमला कर दिया है़ इधर, मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से झामुमो के खिलाफ लिट्टीपाड़ा में बयान देकर राजनीति गरमा दी है़ उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 7:43 AM
मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा संताल परगना के शिकारीपाड़ा में शिबू सोरेन पर दिये गये बयान ‘शिबू सोरेन को कब तक ढोओगे’ का झामुमो ने विरोध किया है़ झामुमो ने सीएम पर चौतरफा हमला कर दिया है़ इधर, मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से झामुमो के खिलाफ लिट्टीपाड़ा में बयान देकर राजनीति गरमा दी है़ उन्होंने एक समारोह में कहा कि संताल परगना से झामुमो को उखाड़ फेंकने की जरूरत है़.
रांची,जमशेदपुर: झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री चंपई साेरेन ने कहा कि भाजपा के आदिवासी-मूलवासी नेता-कार्यकर्ताआें काे बताना चाहिए कि वे कब तक मुख्यमंत्री रघुवर दास काे ढाेयेंगे. एक ऐसा मुख्यमंत्री, जाे सिर्फ पूंजीपतियाें के लिए काम कर रहा है. आदिवासी-मूलवासियाें का शाेषण कर रहा है. वहीं, कभी गुरुजी शिबू साेरेन का पैर छू कर आशीर्वाद लेता है, तो कभी खुद काे गुरुजी का असली बेटा बताता है.

गुरुवार को निर्मल गेस्ट हाउस में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि दुमका में गुरुजी के खिलाफ दिये गये बयान से पूरा आदिवासी-मूलवासी समाज खुद काे असहज महसूस कर रहा है. रघुवर दास के इस बयान का जवाब दिया जायेगा. पंचायत से लेकर सदन तक मुख्यमंत्री का विराेध हाेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में आयाेजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बयान दिया था कि कब तक ‘शिबू साेरेन काे लाेग ढाेयेंगे’.
भाजपा को गुरुजी के बारे में बोलने का अधिकार नहीं : चंपई साेरेन ने कहा कि आदिवासियाें-मूलवासियाें काे समझना हाेगा कि किस तरह भाजपा के लाेग सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशाेधन कर उन्हें बेघर करना चाहते हैं. गुरुजी ने महाजनी-सूदखाेरी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिसके बाद झारखंड राज्य बना. मुख्यमंत्री बने रघुवर दास ताे यहां ठेकेदारी करने आये थे, वे भला यहां की व्यवस्था के बारे में क्या जानें. झारखंड में सबसे अधिक सत्ता का सुख भाजपा ने भाेगा है आैर राज्य काे लूटने का काम किया है. रघुवर दास काे गुरुजी के बारे में बाेलने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति ने गुरुजी पर अमर्यादित बयान दिया है, जिसे जनता किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगी. भाजपा के साथ जुड़े आदिवासी-मूलवासी भी सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशाेधन के साथ की जा रही साजिश काे समझे अाैर भाजपा काे छाेड़े.
जनता अब भाजपा को ढोने की स्थिति में नहीं : बहरागाेड़ा से झामुमाे विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जनता अब भाजपा काे ढाेने की स्थिति में झारखंड में नहीं दिख रही है. गुरुजी काे किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए इस तरह का बयान देना दर्शाता है कि भाजपा लिट्टीपाड़ा चुनाव हारने के बाद कितनी हताश है. एक आेर मुख्यमंत्री बड़े-बुजुर्गाें काे पर्यटन पर भेज कर उनके प्रति सम्मान दर्शा रहे हैं, वहीं दूसरी अाेर झारखंड निर्माता के खिलाफ इस तरह का बयान देकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दे रहे हैं. रघुवर दास की इस क्रिया की जल्द प्रतिक्रिया दिखेगी.
अपने बयान के लिए माफी मांगें रघुवर दास : झामुमाे जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास साेरेन ने कहा कि गुरुजी के खिलाफ दिये गये बयान काे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा. रघुवर दास का हर तरफ विराेध हाेगा. रघुवर दास ने कहा था कि यदि वे सीएम हाेते ताे मालिकाना देते, हिम्मत है ताे अब मालिकाना देकर दिखाये. मुख्यमंत्री का हर पंचायत में पुतला दहन हाेगा. सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री काे झारखंड की जनता से गुरुजी के खिलाफ दिये बयान पर माफी मांगनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में झामुमाे के केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, राजू गिरी, लालटू महताे, बाबर खान, प्रीतम हेंब्रम,अजय रजक, संजीव सरदार, गुरमीत सिंह गिल, हरदेव सिंह, दल गाेविंद लाेहरा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version