17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखेया में दुरजन से आये एक बराती की हत्या

मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव में रमकंडा थाना के दुरजन गांव से आये एक बाराती की हत्या कर दी गयी. मृतक बाराती का नाम बिगन भुइंहर(50 साल) बताया गया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि यह हत्या गला दबाकर व ईंट-पत्थर से कूच कर किया गया है. विदित हो कि […]

मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव में रमकंडा थाना के दुरजन गांव से आये एक बाराती की हत्या कर दी गयी. मृतक बाराती का नाम बिगन भुइंहर(50 साल) बताया गया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि यह हत्या गला दबाकर व ईंट-पत्थर से कूच कर किया गया है.
विदित हो कि बुधवार की रात रमकंडा के दुरजन गांव से कैलाश भुइंहर के लड़का का बारात मेराल थाना के लखेया गांव में बनवारी भुइंहर के घर आया था. बारात रात्रि लगभग 11बजे दरवाजे पर पहुंचा था. इसके पश्चात शादी भी सामान्य वातावरण में संपन्न हुई. इस बीच गुरुवार की सुबह गांव के मोहित राम के खलिहान के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख कर लोग आश्चर्यचकित हो गये. इसकी सूचना बरातियों को भी दी गयी.
बारातियों ने शव को देखा तो पहचान लिया. उन्होंने मृतक की पहचान दुरजन के ही बारात में आये बिगन के रूप में की. इसके बाद इसकी सूचना मेराल पुलिस को दी गयी. घटना की सुचना पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी करुणा शंकर दुबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बरातियों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. पुलिस हत्या में प्रत्युक्त ईंट, पत्थर ओर टोपी को भी बरामद कर अपने साथ ले गयी है. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि हत्या की कारणों की जांच की जा रही है.
जल्द इसका खुलासा कर लिया जायेगा. इधर दुरजन गांव से आये बाराती समोद भुइंहर, संजय राम, अयोध्या भुइंहर, रामा भुइंहर आदि ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी व छह बच्चियों को छोड़ गया है. इसमें तीन लड़की की शादी अभी होना बाकी है. वह आर्थिक मामले में भी काफी कमजोर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें