एचसीसी इंजीनियर की पत्नी ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
दाउदनगर : दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन पुल का निर्माण करा रही कंपनी एचसीसी के इंजीनियर संजय कुमार सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. उनकी मौत 15 मार्च को हुई थी. मृतक की पत्नी गया के तर्राकोठी तुतबाड़ी निवासी अनिता सिंह ने दाउदनगर थाना में घटना के करीब एक महीने बाद […]
दाउदनगर : दाउदनगर-नासरीगंज के बीच सोन पुल का निर्माण करा रही कंपनी एचसीसी के इंजीनियर संजय कुमार सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. उनकी मौत 15 मार्च को हुई थी. मृतक की पत्नी गया के तर्राकोठी तुतबाड़ी निवासी अनिता सिंह ने दाउदनगर थाना में घटना के करीब एक महीने बाद एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आठ बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला है.
अनिता के मुताबिक कंपनी द्वारा कराये जा रहे घटिया निर्माण का विरोध करने पर उनकी हत्या की गयी है. कंपनी के अिधकारियों ने काम के दौरान पुल से गिर कर मौत होने की बात कही थी. एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि सूचक द्वारा उठाये गये सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जायेगी.