गैस के नाम पर अवैध वसूली विधायक ने वापस करायी राशि
गिरिडीह : उज्जवला योजना से गैस वितरण के नाम पर महिलाओं से की गयी वसूली के 13500 रुपये गुरुवार को गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने ग्रामीणों के समक्ष वापस करायी. गिरिडीह सदर प्रखंड के अलगुन्दा गांव में इस योजना के तहत मुफ्त गैस वितरण करने जैसे ही विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा गुरुवार को पहुंचे […]
गिरिडीह : उज्जवला योजना से गैस वितरण के नाम पर महिलाओं से की गयी वसूली के 13500 रुपये गुरुवार को गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने ग्रामीणों के समक्ष वापस करायी. गिरिडीह सदर प्रखंड के अलगुन्दा गांव में इस योजना के तहत मुफ्त गैस वितरण करने जैसे ही विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा गुरुवार को पहुंचे कि उपस्थित महिलाओं ने अलगुन्दा निवासी एक व्यक्ति पर नौ महिलाओं से गैस दिलाने के एवज में 1500-1500 सौ रुपये वसूलने की शिकायत की. यह सुन विधायक बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि जब तक इन महिलाओं का पैसा वापस नहीं किया जाएगा, तबतक वह यहां से नहीं लौटेंगे और दोषी पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाएंगे.
विधायक के तेवर देख तत्काल एक व्यक्ति वसूली गयी राशि लेकर पहुंचा, जिसे विधायक की मौजूदगी में संबंधित महिलाओं को वापस कर सभी लोगों को मुफ्त गैस वितरण किया गया. इस संबंध में गैस वितरक ने बताया उन्हें अवैध तरीके से वसूली की कोई जानकारी नही है. पैसा लेने वाला गांव का ही बिचौलिया था. बाद में विधायक प्रो वर्मा ने कहा कि अब हर व्यक्ति को सजग होकर चलने की आवश्यकता है.
भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है. गरीब व बीपीएलधारी लोगों के घरों में रसोई गैस होगा. भोजन की व्यवस्था होगी. सभी गरीबों का अपना आवास होगा. मौके पर स्थानीय मुखिया भागीरथ मंडल, पंसस प्रतिनिधि प्रकाश सिंह, स्थानीय डीलर सीताराम महतो, बासुदेव मंडल, टिंकू वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, जीतेंद्र कुमार, सूरज कुमार वर्मा, इन्द्रनारायण प्रसाद वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.