15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वार्डों में बनेगा पांच व्यक्तिगत शौचालय : संयुक्त सचिव

गिरिडीह : नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रत्न ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पांच व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शौचालय इस प्रकार बने जो दिल्ली तक दिखाने लायक हो. श्री रत्न परिसदन भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गिरिडीह नगर पर्षद […]

गिरिडीह : नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रत्न ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पांच व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शौचालय इस प्रकार बने जो दिल्ली तक दिखाने लायक हो. श्री रत्न परिसदन भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि गिरिडीह नगर पर्षद की टीम बेहतर है. टीम साफ-सफाई के मामले में बेहतर काम कर रही है. स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर विकास विभाग भी गंभीर है. इस वित्तीय वर्ष में 1172 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. 30 अप्रैल तक कम से कम 70 आवास पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर पूरे राज्य के नगर निकाय व नगर निगम में इंदिरा आवास निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नप के कार्यों को पूरा कराने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवा भी शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं, युवक व युवतियों को जीवन कौशल आधारित प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है. प्रशिक्षण की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी से कहा गया है कि जो लोग प्रशिक्षण के पात्र हैं, उन्हें ही प्रशिक्षण दें . ताकि ऐसे लोग आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गयी राशि का सदुपयोग हो, यही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भी है. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव व कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र भी मौजूद थे.
संयुक्त सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा
नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रत्न गुरुवार को बरगंडा स्थित एक अपार्टमेंट में एनएलयूएम के तहत चलाये जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. इसके बाद संयुक्त सचिव नगर पर्षद पहुंचे.
वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर पर्षद द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही नप द्वारा कराये जा रहे आवास योजना व शौचालय निर्माण की जानकारी ली. उन्होंने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश भी दिया. साथ ही कहा कि विकास कार्यों में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें