अपहृत विवाहिता का कोर्ट में बयान कलमबद्ध
गिरिडीह. अहिल्यापुर थाना अंतर्गत धरधरवा की अपहृत विवाहिता का कोर्ट में गुरुवार को बयान कलमबद्ध कराया गया. विवाहिता ने यह बयान एसडीजेएम शेखर कुमार की अदालत में कलमबद्ध कराया. बता दें कि अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 76/15 में अपहृत विवाहिता ने कोर्ट के समक्ष कहा कि उसे अहिल्यापुर से राजस्थान ले जाया गया था. बाद […]
गिरिडीह. अहिल्यापुर थाना अंतर्गत धरधरवा की अपहृत विवाहिता का कोर्ट में गुरुवार को बयान कलमबद्ध कराया गया. विवाहिता ने यह बयान एसडीजेएम शेखर कुमार की अदालत में कलमबद्ध कराया. बता दें कि अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 76/15 में अपहृत विवाहिता ने कोर्ट के समक्ष कहा कि उसे अहिल्यापुर से राजस्थान ले जाया गया था. बाद में उसके जीजा के घर पहुंचा दिया. 26 अप्रैल को वह अहिल्यापुर थाना पहुंची. विवाहिता ने यह कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. इस मामले में विवाहिता ने धारा 164 के तहत अदालत में बयान दिया, जिसमें बुद्धेश्वर वर्मा, दुधेश्वर वर्मा व जुगनी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है.