दिनदहाड़े जिंदल कर्मी व शिक्षक के घर से लाखों की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के सत्यनगर मुहल्ले की घटना लाखों का जेवरात व नकदी ले उड़े चोर घटना के दौरान दोनों घर में काई नहीं था गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के सत्यनगर मुहल्ले से दिनदहाड़े चोरों ने दो घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. शिक्षक अजीत कुमार सिंह तथा […]
नगर थाना क्षेत्र के सत्यनगर मुहल्ले की घटना
लाखों का जेवरात व नकदी ले उड़े चोर
घटना के दौरान दोनों घर में काई नहीं था
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के सत्यनगर मुहल्ले से दिनदहाड़े चोरों ने दो घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. शिक्षक अजीत कुमार सिंह तथा जिंदल कर्मी राजीव दयाल बुधवार को ड्यूटी पर गये थे. उनके घर पर कोई नहीं था. मौके का फायदा उठाकर चोरों दोनों के घर को ताला को तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया. अजीत सिंह को पड़ोसियों ने सूचना दी. इसके बाद वे घर लौटे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है. इसकी सूचना पुलिस को भी दी.
जिंदल कर्मी के घर नकदी व जेवरात उड़ाया
शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने गोदरेज के लॉकर पर हाथ साफ किया. लॉकर में नकदी सहित जेवरात आदि उड़ा लिये. वहीं उपर के तल्ले पर स्थित जिंदल कर्मी के घर से डायमंड की अंगूठी, सोने का चेन आदि भी चोरी कर ली गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस भी जांच करने पहुंची.