बीआरसी पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, जम कर की नारेबाजी

श्यामा सदन पर छात्रों का ही रहेगा कब्जा ! मधुबनी : आर के कॉलेज के समीप स्थित विवादित श्यामा सदन पर चल रहे विवाद का फैसला छात्र हित में आया है. भूमि उप समाहर्ता ने स्पष्ट तौर पर आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस सदन में सालों से छात्र रहते आये हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:02 AM

श्यामा सदन पर छात्रों का ही रहेगा कब्जा !

मधुबनी : आर के कॉलेज के समीप स्थित विवादित श्यामा सदन पर चल रहे विवाद का फैसला छात्र हित में आया है. भूमि उप समाहर्ता ने स्पष्ट तौर पर आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस सदन में सालों से छात्र रहते आये हैं और इस पर छात्र का ही हक है. छात्र के अलावे अन्य किसी के भी प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष द्वारा कोर्ट में जारी किये गये सबूतों व जमाबंदी को भी कोर्ट ने खारिज करते हुए संदेहास्पद व अभिलेख से छेड़छाड़ कर गलत तरीके से जमाबंदी तैयार करने की बात कही है. इस आदेश के बाद श्यामा सदन में रहने वाले छात्रो में खुशी है. हालांकि भूमि उप समाहर्ता ने आदेश में कहा है कि इस आदेश से असंतुष्ट होने पर विपक्षी सक्षम न्यायालय की शरण ले सकते हैं.
क्या है मामला .आर के कॉलेज के समीप मीना बाजार मुहल्ला में एक जमीन के टुकड़े पर श्यामा सदन नामक छात्रावास है. जिसमें जिले भर के छात्र आकर सालों से रहकर पढाइ करते रहे हैं. पर बीते कुछ सालों में इस जमीन को एक पक्ष के सत्यनारायण यादव के द्वारा कथित तौर पर अपना जमीन बताते हुए कब्जा जमाने की कोशिश की गयी. जिसको लेकर छात्रनेता संतोष कुमार यादव व सत्यनारायण यादव के बीच पंचायत, विवाद, कहासुनी व मारपीट भी की गयी. बाद में यह मामला कोर्ट में चला गया. इसमें कइ प्रकार के कागजात दोनों पक्षों के द्वारा कोर्ट में जमा किया गया.
जमाबंदी संदेहास्पद . अपने आदेश पत्र में भूमि उप समाहर्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि श्यामा सदन के जमीन के स्वामित्व को लेकर सत्यनारायण यादव द्वारा प्रस्तुत किये गये जमाबंदी संदेहास्पद है. कथित तौर पर गलत तरीक से कागजात के साथ छेड़छाड़ कर अवैध जमाबंदी कायम करवा लिया गया है. इस जमावंदी के निरस्त करने की प्रक्रिया भी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version