व्यवस्था से नाराज छात्रों का हंगामा

नाराजगी. शिक्षकों के प्रवेश पर लगायी रोक मधुबनी : राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय रामनगर में सुविधाओं के घौर अभाव को लेकर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. छात्रों का कहना था कि जिस भवन में पढ़ाया जाता है वह पूरी तरह जर्जर अवस्थाओं में है. कभी भी बड़ी दुर्घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:03 AM

नाराजगी. शिक्षकों के प्रवेश पर लगायी रोक

मधुबनी : राजकीय अंबेदकर आवासीय उच्च विद्यालय रामनगर में सुविधाओं के घौर अभाव को लेकर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. छात्रों का कहना था कि जिस भवन में पढ़ाया जाता है वह पूरी तरह जर्जर अवस्थाओं में है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं बिजली की वायरिंग भी जर्जर हो गयी है.
जहां तहां नंगे तार गुजर रहे है. जिससे स्पर्शाघात का भय बना रहता है. इससे शॉट सर्किट की भी आशंका बनी रहती है. छात्रों ने बताया कि इन सभी समस्याओं से पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गाय है. पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब जबकि बरसात का मौसम आने वाला है. छत से पानी टपकता रहता है. अगर शीघ्र इन समस्याओं का हल नहीं किया गया तो विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था ठप कर दिया जायेगा. जिसकी सारी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग एवं अन्य पदाधिकारियों को होगी.

Next Article

Exit mobile version