खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, तीन झुलसे

बासोपट्टी : पूर्वी पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन में करीब 10 बजे अचानक गैस सिलिंडर लिकेज होने से आग लग गयी. जिसमें दो रसोइया सहित तीन लोग झुलस गये हैं. आग लगते ही अफरा तफरी मच गया. बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. हालांकि इसमें किसी भी छात्र के घायल या हताहत होने की जानकारी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:06 AM

बासोपट्टी : पूर्वी पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन में करीब 10 बजे अचानक गैस सिलिंडर लिकेज होने से आग लग गयी. जिसमें दो रसोइया सहित तीन लोग झुलस गये हैं. आग लगते ही अफरा तफरी मच गया. बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. हालांकि इसमें किसी भी छात्र के घायल या हताहत होने की जानकारी नहीं है.

वहीं घायलों को इलाज के लिये निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार दिन में विद्यालय परिसर में अलग से बने रसोइ घर में एमडीएम का खाना बन रहा था. अचानक ही रेगूलेटर के समीप गैस लिकेज होने लगा. जिससे पलक झपकते ही आग लग गयी. इसमें चूल्हे व सिलिंडर के समीप बैठी रसोइया शांति देवी,लीला देवी सहित एक अन्य आग की चपेट में आ गये. रसोइया के चीखने पर शिक्षकों को आग लगने की जानकारी हुई. शिक्षकों व आस पास के लोगों ने तत्काल ही विद्यालय के सभी छात्रों को बाहर निकाला. बाद में आग लगे सिलिंडर को स्थानीय लोगों ने रसोइ घर से बाहर निकाला

. इसके बाद सिलिंडर ब्लास्ट किया. जिस कारण बड़ी हादसा टल गयी. इधर घायलों को लोगों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रेम कुमार भारती, बीइओ ललन कुमार ठाकुर,प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण यादव, बीआरपी ललित कुमार यादव ने पहुंच कर घटना की जानकारी लिया. बताया जा रहा है कि तीन माह पहले ही विद्यालय में एमडीएम के लिये गैस कनेक्शन लिया गया है. बुधवार को वेंडर ने नया सिलिंडर दिया था. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया है कि वेंडर को गैस सिलिंडर लाने पर ठीक से रेगूलेटर व पाइप लगाने को कहा गया था. पर वेंडर ने ठीक से पाइप नहीं लगाया जिस कारण गैस लिकेज हुआ. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय के संचालन में कई माह से मनमानी हो रही हैं. स्कूली बच्चे असुरक्षित है. वहीं बीइओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

स्थानीय लोगों की तत्परता से टला हादसा बाल-बाल बचे छात्र
अभिभावकों में आक्रोश जांच में जुटा प्रशासन
मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन बासोपट्टी पूर्वी का

Next Article

Exit mobile version