साहेबगंज व गोड्डा जिलाध्यक्ष पर हो सकती है कार्रवाई
रांची : सरकार व संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व सख्त कार्रवाई करेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. निष्क्रियता के आरोप में साहेबगंज व गोड्डा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. ये लोग न तो कार्यसमिति की बैठक में जाते हैं […]
रांची : सरकार व संगठन के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व सख्त कार्रवाई करेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. निष्क्रियता के आरोप में साहेबगंज व गोड्डा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
ये लोग न तो कार्यसमिति की बैठक में जाते हैं और न ही जिलों में पार्टी की बैठक करा रहे हैं. 29 व 30 अप्रैल को पलामू में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के खिलाफ लगातार बयान देने का मुद्दा उठा था. कहा गया था कि इससे सरकार व संगठन की छवि धूमिल हो रही है. इस पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने ऐसे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का संकेत दिया था.
फेसबुक पर लगातार सरकार को कटघरा में खड़ा करने वाले शिशिर ठाकुर को पार्टी से बरखास्त किया जा सकता है. पार्टी की ओरसे पहले ही इन्हें निलंबित किया जा चुका है. निलंबन के बाद भी श्री ठाकुर लगातार फेसबुक पर सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं.