श्री ठाकुर ने कहा कि जिस किसी उपभोक्ता के साथ यह समस्या उत्पन्न हुई है, वे संबंधित डिवीजन के अधिकारी के पास इसकी शिकायत करें. अविलंब उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. इसके लिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे अपने साथ रसीद की प्रति लेकर जायें, तो ज्यादा बेहतर होगा.
मिलने लगा नया बिजली बिल
रांची : राजधानी के बिजली उपभोक्ताअों को नया बिजली बिल मिलना शुरू हो गया है. नयी कंपनी बिजली बिल के साथ पुराना एरियर भी जोड़ कर दे रही है. बिल देनेवालों से जब यह पूछा गया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास पिछला कोई डाटा नहीं है. […]
रांची : राजधानी के बिजली उपभोक्ताअों को नया बिजली बिल मिलना शुरू हो गया है. नयी कंपनी बिजली बिल के साथ पुराना एरियर भी जोड़ कर दे रही है. बिल देनेवालों से जब यह पूछा गया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास पिछला कोई डाटा नहीं है. इस कारण हमलोग एरियर के साथ बिल दे रहे हैं.
उधर, विभाग के मुख्य अभियंता (वाणिज्य व राजस्व) सुनील कुमार ठाकुर ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है. कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि वे जल्द ही इसमें सुधार कर लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement