आज पटना में हल्की कल पूरे सूबे में बारिश

पटना : बंगाल की खाड़ी में जमीनी सतह से 4.5 किलोमीटर नीचे एक साइक्लोनिक सिस्टम डेवलप हुआ है. इस कारण 26 व 27 मई को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. लेकिन, रडार के मुताबिक गुरुवार की दोपहर बाद पटना के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 8:36 AM
पटना : बंगाल की खाड़ी में जमीनी सतह से 4.5 किलोमीटर नीचे एक साइक्लोनिक सिस्टम डेवलप हुआ है. इस कारण 26 व 27 मई को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है. लेकिन, रडार के मुताबिक गुरुवार की दोपहर बाद पटना के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि 25 मई की दोपहर बाद पटना में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, बुधवार की देर रात भागलपुर के आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि अगले छह दिनों तक पटना के अधिकतम तापमान में वृद्धि नहीं होगी. ऐसे में पटना के लोगों को गरमी से राहत मिलेगी. मौसम में होने वाले बदलाव के कारण 26 व 27 मई को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है, जबकि 30 मई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होगी.
बुधवार को बढ़ी रही गरमी, लोगों को हुई परेशानी : बुधवार को फिर से राजधानी की गरमी चरम पर रही. यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया. इस कारण लोग दिन भर परेशान रहे. दिन में सड़कों पर लोग कम दिखे. ऑफिस व घरों में रहने वाले लोगों को भी पंखा व कूलर से राहत नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version