रांची से उड़े विमान का इंजन फेल, पायलट की सूझबूझ से टली दुर्घटना

रायबरेलीः रांची से चलकर फुरसतगंज हवाई अडडा आ रहे एक विमान में अचानक तकनीकि खराबी आ जाने से आज उसे पायलट ने निकट के गांव में सुरक्षित स्थान पर उतार लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची हवाई अडडे से रवाना हुए विमान का इंजन फुरसतगंज हवाई अडडे से छह किलोमीटर दूर खराब हो जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 6:12 PM

रायबरेलीः रांची से चलकर फुरसतगंज हवाई अडडा आ रहे एक विमान में अचानक तकनीकि खराबी आ जाने से आज उसे पायलट ने निकट के गांव में सुरक्षित स्थान पर उतार लिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची हवाई अडडे से रवाना हुए विमान का इंजन फुरसतगंज हवाई अडडे से छह किलोमीटर दूर खराब हो जाने पर इसके पायलट निरंजन कुमार चौबे ने उसे डीह के पूरे लोकई मजरे मफ गांव के पास काफी सूझबूझ के साथ सुरक्षित उतार लिया. उन्होंने बताया कि पायलट और उसका साथी दोनों सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी.

Next Article

Exit mobile version