Anupamaa Upcoming Twist: अनुज का सबसे बड़ा राज खुलेगा शाह परिवार के सामने, शो में होगा बड़ा धमाका

टीवी शो 'अनुपमा' में एक बड़ा खुलासा होने वाला है. अनुज, मालविका को क्रिसमस पर गिफ्ट देता है, जिसके बाद ये राज खुलता है कि वो मालविका का अपना सगा भाई नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 8:01 AM

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी शो ‘अनुपमा’ में एक बार फिर से दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने मिलने वाला है. शो में नया मोड़ आने वाला है. सारा परिवार क्रिसमस मनाने में लगा हुआ है औऱ हंसी- मजाक चल रहा है. अनुज से अपनी दिल की बात कहने के लिए अनुपमा मौका खोजती है. इधर सबके सामने एक बड़ा सच सामने आने वाला है.

अनुपमा का आज का एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है. सारा परिवार द ब्लाइंड फोल्ड गेम खलते है औऱ इसमें सब खूब मस्ती करते है. गेम में ही अनुपमा, अनुज के गले में वरमाला डालने में सफल हो जाती है. अनुज ने अनुपमा से अपनी इच्छा बताने के लिए कहता है. अनु अपनी भावनाए बताना चाहती है लेकिन फिर झिझकती है.

इस बीच अनुज के पॉकेट से गिरा लिफाफा मालविका को मिल जाता है. मालविका उस लिफाफे में पड़े पेपर को पढ़ने के बाद रोने लगती है. अनुपमा उसके रोने की वजह पूछती है. अनुज उसे बताता है कि उसने मालविका को कपाड़िया एंपायर का अकेला मालिक बना दिया है. इधर अनुज पूरे शाह परिवार के सामने एक बड़ा राज खोलता है.

Also Read: Anupamaa: अनुपमा-अनुज के बीच देविका लाएगी नयी प्रॉब्लम, पाखी के बॉयफ्रेंड की इंट्री! आएंगे 3 बड़े ट्विस्ट

अनुज सभी को बताता है कि वह कपाड़िया द्वारा अडॉप्टेड बेटा है. अनुपमा, वनराज समेत सब ये सुनकर शॉक्ड हो जाते है. अनुज याद करते हैं कैसे मालविका ने उनके जीवन में प्रवेश किया. वह भावुक हो जाता है. अनुज, मालविका के सामने हाथ जोड़कर उसे कंपनी का मालिक बनने के लिए कहता है क्योंकि वह थक गया है. अनुज उसे पेपर्स रखने के लिए कहता है.

अब तक आपने देखा कि मालविका बाबूजी से अनुज और अनुपमा की शादी की बाद क्रिसमस पार्टी के दौरान करती है. जीके और बाबूजी भी अनुपमा को कहते है कि वो अपनी दिल की बात अनुज से कह दे. इधर वनराज, काव्या से कहता है कि वो अपने तलाक वाले फैसले से पीछे नहीं हटने वाला है.

Next Article

Exit mobile version