Bihar: नर्तकी की मदहोशी में डूबे मुखिया जी, तमंचा लहराकर लगाये ठुमके और किया फायर, वीडियो वायरल
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बड़वान गांव निवासी व बेलाई ग्राम पंचायत के मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह नर्तकी के साथ डांस व फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ठुमके लगाते हुए मुखिया ने पॉकेट से पिस्टल निकाला और एक फायर भी की. और नर्तकी पर पिस्टल भी तान दी.
औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बड़वान गांव निवासी व बेलाई ग्राम पंचायत के मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह नर्तकी के साथ डांस व फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. दो मिनट 54 सेकेंड के एक वीडियो में नर्तकी के साथ मुखिया ने जमकर ठुमके लगाये. वहीं 25 सेकेंड के एक वीडियो में ठुमके लगाते हुए मुखिया ने पॉकेट से पिस्टल निकाला और एक फायर भी की. और नर्तकी पर पिस्टल भी तान दी.
इन दोनों वीडियो की चर्चा हर जगह हो रही है. कैसे एक मुखिया ने अपनी पंचायत का सर्वेसर्वा होने की प्रतिष्ठा को तार-तार कर दिया. जबकि कोरोना गाइडलाइन में किसी भी जगह पर रात के वक्त नाच प्रोग्राम या भीड़भाड़ लगाने की मनाही है. बावजूद आरकेस्ट्रा पार्टी की गयी. शहर में एक जगह पर आरकेस्ट्रा पार्टी का आयोजन किया गया था. खुशी इस बात की थी कि पहले की नगर पंचायत सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा.
नगर पंचायत में नये सरकार गठन की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की चर्चा है. यह भी चर्चा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन 21 जुलाई को हुआ था. अब जब वीडियो वायरल हो गया तो मुखिया की करतूत सामने आ गयी. हालांकि मुखिया के मोबाइल नंबर पर फोन कर पक्ष जानने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था.
आरकेस्ट्रा पार्टी में नर्तकी के साथ बेलाई पंचायत के मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह द्वारा ठुमका लगाये जाने के दौरान की गयी फायरिंग की जांच शुरू कर दी गयी है. वीडियो वायरल होने के बाद नवीनगर थाने की पुलिस हरकत में आयी और मुखिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की.
प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि नर्तकी के साथ नाच और हर्ष फायरिंग करते मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह का वीडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर छापेमारी भी की गयी है. इधर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan