15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुधियाना-पलवल से बिहार आ रही बस UP में ट्रक से टकराई, 18 मजदूरों की मौत, देखें मृतकों और घायलों की सूची

Barabanki Bus Accident Latest Update: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण बस हादसे में बिहार के 18 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर मजदूर सीतामढ़ी जिले के हैं. वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण बस हादसे में बिहार के 18 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर मजदूर सीतामढ़ी जिले के हैं. वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है. इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और बिहार के सीएम ने दुख जताया है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा और पंजाब से मजदूरों को लेकर डबल डेकर की बस बिहार आ रही थी. इसी दौरान बाराबंकी में एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 18 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 20 मजदूर घायल हो गए, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

मृत व्यक्तियों का नाम पता-
1. सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव उम्र 35 वर्ष निवासी भोपा थाना घैलाद जनपद मधेपुरा, बिहार (6205367894)
2. इन्दल महतो पुत्र फकीरा महतो उम्र 25 वर्ष निवासी खोपा थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
3. सिकन्दर मुखिया पुत्र लरामन मुखिया उम्र 40 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजासोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
4. मोनू सहानी पुत्र रूदल सहानी उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
5. जगदीश सहानी पुत्र लक्ष्मी सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ जनपद सीतामढ़ी, बिहार
6. जय बहादुर सहानी पुत्र खक्खन सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी गुलहरिया थाना बेलसन जनपद शिवहर, बिहार
7. बैजनाथराम पुत्र मंगलराम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार (8578093102/6204458217)

8. बलराम मण्डल पुत्र स्व0 छितारू मण्डल उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
9. संतोष सिंह पुत्र रतीचंद्र उम्र 30 वर्ष निवासी महेशकुट थाना करसाकुडा जनपद अररिया, बिहार
10. बउवा पुत्र हरिकेशन मण्डल उम्र 24 वर्ष निवासी टोलबज्जा थाना फारविसगंज जनपद अररिया, बिहार
11. नरेश पुत्र सीताराम उम्र 37 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
12. अखिलेश मुखिया पुत्र सुकल मुखिया उम्र 30 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजसोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
13. छः व्यक्ति नाम पता अज्ञात

घायल व्यक्तियों का नाम पता-

जिला अस्पताल बाराबंकी से ट्रामा सेण्टर लखनऊ रेफर

1. मिथिलेश पुत्र तारा पंडित उम्र 20 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी, बिहार

2. सुरेश पुत्र प्रकाश पंडित उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हौली जनपद सीतामढ़ी, बिहार

3. शम्भू सहानी पुत्र महेन्द्र सहानी उम्र 35 वर्ष निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार

4. जोगेन्द्र पुत्र सज्जनराय उम्र 45 वर्ष निवासी जहांगीरपुर

सीएम नीतीश ने जताया दुख- बाराबंकी बस हादसा पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. नीतीश ने लिखा, ‘बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है.’

Also Read: बिहार में माटी कला बोर्ड के गठन का प्रस्ताव, शाहनवाज बोले- कलाकारों के विकास के लिए बनेगा प्लान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें