20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: खेसारी और रानी चटर्जी ने बारिश में भीगकर किया रोमांटिक डांस, धमाकेदार वीडियो वायरल

Bhojpuri Song, Khesari lal Yadav and rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) की धूम है. आये दिन उनके भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. इन दिनों खेसारी लाल और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भोजपुरी गाना 'दुश्मन बनल जमाना' (Dushman Banal zamana) का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं.

Bhojpuri Song, Khesari lal Yadav and rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) की धूम है. आये दिन उनके भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. इन दिनों खेसारी लाल और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का भोजपुरी गाना ‘दुश्मन बनल जमाना’ (Dushman Banal zamana) का वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं.

भोजपुरी गाना ‘दुश्मन बनल जमाना’ गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इसे संगीत प्यारे लाल यादव ने दिया है. भोजपुरी फिल्म ‘जानम’ के इस गाने को वार्ल्डवाइड वैब रिकॉड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है. वीडियो में फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसन्द कर रहे है.

वहीं, हाल ही में खेसारी ने सावन के मौके पर कई गाने रिलीज किये थे. सावन के पहले सोमवारी पर सुपरस्टार सिंगर खेसारीलाल यादव ने अपने ‘खेलिहे बाबा PUBG’ रिलीज किया था. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड पर रिलीज किया था.

Also Read: Bhojpuri Song: काजल राघवानी के बोल्ड डांस पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, यूट्यूब पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

वहीं, खेसारी लाल यादव का एक और गाना ‘खेसारी जल ढारेगा वतन के लिए’ रिलीज किया था. ‘खेसारी जल ढारेगा वतन के लिए’ गाने को यूट्यूब चैनल आदिशक्ति फिल्म्स पर रिलीज किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. इसे अखिलेश कश्यप ने लिखा है, जबकि श्याम सुंदर ने इसका संगीत दिया है.

बता दें कि, खेसारी लाल ने फिल्‍म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्‍मों में इंट्री की थी. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्‍म सिल्‍वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्‍हें ढेरों फिल्‍मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Posted By- Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें