14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा और राजद के उम्मीदवारों को पटखनी देकर निर्दलीय जीते सच्चिदानंद, सारण से लगातार दूसरी बार हुए विजयी

सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधान पार्षद इं. सच्चिदानंद राय ने बिहार की सरकारी व मुख्य विपक्षी दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को पठखनी देते हुए दूसरी बार जीत दर्ज की है.

सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधान पार्षद इं. सच्चिदानंद राय ने बिहार की सरकारी व मुख्य विपक्षी दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को पठखनी देते हुए दूसरी बार जीत दर्ज की है.

किसे मिला कितना वोट

उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर किसी भी उम्मीदवार के जीत के लिए निर्धारित कोटा 2585 के बदले 2819 मत पाकर राजद के सुधांशु रंजन को पराजित किया. राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन को कुल 1982 मत मिले, जबकि एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह 254 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह 30, वीआइपी के बाल मुकुंद चौहान को 24, निर्दलय संजय कुमार सिंह को 50, मैनेजर सिंह को तीन तथा लालू प्रसाद यादव को सात मत मिले.

डीएम राजेश मीणा ने प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा के अनुसार सारण में कुल 5451 मतदाताओं में 5337 ने मतदान किया था. मतों की गिनती के दौरान 5169 मत जहां वैध पाये गये, वहीं 168 मत अवैध पाये गये. वैसी स्थिति में सात टेबुलों पर हो रही मतगणना में प्रथम वरीयता के मतों की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय को 2819 मत होने के कारण निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा ने निर्वाचित सच्चिदानंद राय को जीत का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया.

Also Read: दरभंगा में बदमाशों ने PNB बैंक लूटा, कैशियर की कनपटी पर सटाई पिस्टल और बोरे में भर कर रुपये ले गये लुटेरे
सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई

गुरुवार को सुबह 8 बजे प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय की प्रथम मंजिल पर मतगणना शुरू हुई. मतगणना प्रक्रिया की निगरानी जहां प्रेक्षक विजय कुमार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा निगरानी करते रहे.

मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी की गयी

निर्धारित समय पर मतगणना शुरू कराने के लिए कार्मिक कोषांग के प्रभारी पुष्पेष कुमार के द्वारा मतगणना के लिए बनाये गये सभी सात टेबुल तथा एआरओ पर मतगणनाकर्मियों एवं मतगाना पर्यवेक्षकों की विधिवत तैनाती के साथ-साथ सभी आठ उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया. पूरी मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीवी से निगरानी के साथ स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना कक्ष तक वीडियोग्राफी करायी जा रही थी.

अधिकारीयों ने मतगणना पर रखी नजर

एआरओ सह एडीएम डॉ गगन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली आदि मतगणना की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.

Published By: Anand Shekhar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें