19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव : पहले चरण के प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न, रही गहमा-गहमी

बेलागंज जिला पर्षद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह, सात व आठ में नाम वापसी के बाद कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह से 12, सात से 15 व आठ से सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में जीत के लिए जोर लगायेंगे.

गया. बेलागंज जिला पर्षद निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह, सात व आठ में नाम वापसी के बाद कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह से 12, सात से 15 व आठ से सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में जीत के लिए जोर लगायेंगे. सोमवार को इन उम्मीदवारों के बीच अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार चुनाव चिह्न आवंटित किया.

256 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गुरारू . प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन नामांकन को लेकर पूरे क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल दिखा. सोमवार को प्रखंड की सभी पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 256 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक की भारी भीड़ दिखी.

मुखिया पद के लिए कुल 27 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 11 महिला व 16 पुरुष ने नामांकन किया. पंचायत समिति सदस्य के लिए 6 महिला व 5 पुरुष ने नामांकन किया. सरपंच के लिए कुल 9 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 3 महिलाएं शामिल रही. वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक 118 लोगों ने नामांकन किया. जिसमें 71 महिलाएं जबकि 47 पुरुष ने नामांकन में भाग लिया.

पंच में 63 महिलाएं व 28 पुरुष ने नामांकन कराया. प्रमुख चेहरे में देवकली पंचायत के निर्वतमान मुखिया चंद्रभूषण कुमार शर्मा ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. डबूर पंचायत से सुनील यादव की पत्नी पूजा देवी ने मुखिया पद से नामांकन भरा.

डीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह समाजसेवी संजय कुमार चंद्रवंशी के नामांकन कराने के बाद प्रखंड मुख्यालय परिसर के बाहर समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया.

टिकारी में 389 लोगों ने किया नामांकन

टिकारी. टिकारी प्रखंड में द्वितीय चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के तहत टिकारी अनुमंडल व प्रखंड में शुरू हुई नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पदों पर कुल 389 उम्मीदवारों ने अपने -अपने नाम का पर्चा दाखिल किया.

टिकारी प्रखंड में मुखिया के पद के लिए 24 महिला व 20 पुरुष, जबकि सरपंच पद के लिए 19 महिला व 7 पुरुष, पंचायत समिति पद के लिए 13 महिला व 16 पुरुष, वार्ड सदस्य पद के लिए 93 महिला व 62 पुरुष, ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए 85 महिला व 50 पुरुष ने अपने अपने नाम का पर्चा दाखिल किया. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ वेद प्रकाश ने दी.

इसी कड़ी में सेंट्रल जेल गया से सोमवार को पेरोल पर पुलिस अभिरक्षा में आकर प्रखंड टिकारी में वार्ड सदस्य के पद पर एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, दूसरी ओर ओर अनुमंडल कार्यालय में अंतिम दिन सोमवार को 61 लोगों ने जिला पार्षद पद के लिए अपने- अपने निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल किया. यह जानकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन ने दी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें