बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करके नौ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें एक अधिकारी का तबादला सोशल मीडिया पर चर्चे का विषय बना हुआ है. सरकार ने शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह का विभाग बदलकर अब उन्हें पंचायती राज का निदेशक बना दिया है. ट्वीटर पर इस तबादले के विरोध में आवाज उठ रहे हैं. बकायदा हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
बिहार के आईएएस अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह को शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पद से हटाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया. जिसके बाद इस विरोध ने जोर पकड़ लिया. उनके तबादले के विरोध में ट्वीटर पर हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लोग #We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack हैशटैग के साथ अपनी बात सामने रख रहे हैं.
दिन भर काम करने के बाद जब हमारे @RanjitIAS सर लाइव आते थे तो थकान उनके चेहरे पर झलकती थी। फिर भी एक सिकन तक नहीं लाते हुए सबके डाउट किलियर करते थे।
उनके जैसा जज्बा और ईमानदारी होगा किसी में।#We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack#We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack@NitishKumar @VijayKChy— KHAN GS OFFICIAL (@SurajKu96359354) July 28, 2021
ट्वीटर पर चंदन कुमार सिंह लिखते हैं कि अगर शिक्षक नियोजन में भ्रष्टाचार को रोकना है तो डॉ रणजीत कुमार सिंह के ट्रांसफर को रोककर उन्हें वापस प्राथमिक शिक्षा निदेशक बना देना चाहिए. गौतम कुमार अपने ट्वीट में लिखते हैं कि बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया के बीच में ही डॉ रणजीत कुमार सिंह जैसे अधिकारी का तबादला दुर्भाग्यपूर्ण है. इनका ट्रांसफर फौरन रद्द करना चाहिए.
हम ये नहीं कहते हैं कि आने वाले अधिकारी सही नहीं है बल्कि हम इस बहाली को @RanjitIAS sir के द्वारा पुरा करवाना चाहते हैं जिन्होंने बहुत प्रयास किया इस बहाली में, हमें मार्गदर्शन दिया @NitishKumar@VijayKChy #Postpone_Transfer_Of_RanjitSir#We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack
— MS Husain (@S_Husain18) July 28, 2021
Also Read: Bihar: नर्तकी की मदहोशी में डूबे मुखिया जी, तमंचा लहराकर लगाये ठुमके और किया फायर, वीडियो वायरल
जय श्रीराम नाम से बने सुरेंद्र आइडी के यूजर ने लिखा कि हम शिक्षक ही रंजीत सर की आवाज हैं. हमें केवल रंजीत सर ही चाहिए. कोई करप्ट अधिकारी नहीं. इस ट्वीट में उन्होंने कटाक्ष करता फिल्मी कलाकारों का एक एडिट किया पोस्टर लगाया है जिसमें शिक्षक अभ्यर्थी से मुखिया अब पैसे मांग रहे हैं.
#We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack@VijayKChy @officecmbihar @sandeepsirmsc @lotus97769294 @TETctet_pass @BabliVandana1 @vkshmr055 @BiharTeacherCan
We teachers are the voice of ranjit sir we want only ranjit sir no need to get any other currupt officer pic.twitter.com/mDtptVa2zW
— jai Sriram (@Surendr32045048) July 28, 2021
त्रिवेणी राम लिखते हैं कि शिक्षा विभाग के बेहतरीन हीरो, जिनके बिना बिहार का शिक्षा विभाग अंधेरे में रहेगा. बच्चों का भविष्य अंधेरे में रहेगा. उन्हें वापस उसी पद पर रहने दिया जाना चाहिए.
#We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack
The best hero of edu.dept is Ranjit Sir so without of Ranjit Sir edu. will seems in darkness youth of bihar and children will going on life destroy.@NitishKumar @VijayKChy
@Zee_Hindustan @ABPNews @Sukanya_Anchor @aajtak @JagranNews pic.twitter.com/0KnToLhNVc— TRIBENI RAJ TIRU (@TribeniRam) July 28, 2021
बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों और शिक्षकों ने सोशल मीडिया व इंटरनेट के माध्यम से अन्य प्लेटफॉर्मों पर डॉ. रणजीत के तबादला को रोकने के लिए बिहार सरकार से अपील की है. शिक्षकों व अभ्यर्थियों का कहना है कि वे हमारी हर एक बात को गंभीरता से सुनते और उसका निस्तारण करते आए हैं. शिक्षक बताते हैं कि अगर उनसे मुलाकात करने कभी गये तो ऐसा लगा ही नहीं कि वो बड़े अधिकारी हैं. वे बेहद मिलनसार रहे.
#We_Want_RanjitKrIAS_ComeBack
There is a big difference between what the education minister says or what he does..The transfer of the honest officer in the midst of the ongoing teacher recruitment process is a question mark and a blot on the shameful activity of the govt. Shame.— shantanu Kumar (@shantan83913042) July 28, 2021
POSTED BY: Thakur Shaktilochan