बिहार में मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने उत्तर बिहार सहित दक्षिण पूर्व बिहार के कुल 25 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश या भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना जताई है और लोगों से इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी पटना, गया, नालंदा और नवादा समेत 12 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि सूखे की मार झेल रहे बिहार में मंगलवार को पटना, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, वैशाली समेत राज्य के 20 जिलों में मंगलवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई थी. इन जिलों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली.
बीते मंगलवार को राज्य के 26 जिलों में हल्की एवं मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा किशनगंज जिले में 50 मिलीमीटर दर्ज किया गया है. दूसरे स्थान पर पूर्णिया है जहां 35.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बक्सर में 30 मिलीमीटर, कैमूर के मोहनिया में 22.6, मधेपुरा के मुरलीगंज में 21.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बाकी अन्य जिलों में 20 मिलीमीटर के नीचे बारिश हुई है.
बता दें कि बिहार में मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है, इस वजह से खेतीबारी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. हालांकि, मंगलवार को राजधानी पटना के समेत अन्य जिलों में आसमान से राहत बरसी. इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम बदलने से यहां तापमान में भी कमी आई. साथ ही किसानों में धान की रोपनी की उम्मीद जगी है. बताते चले कि बीते 24 घंटे के भीतर बिहार के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व और उत्तर पश्चिम हिस्से में मॉनसून मेहरबान रहा.