Janta Curfew: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)’ की अपील की है, जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने देशवासियों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है. साथ ही बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकले की अपील भी की है. पीएम मोदी की इस अपील पर बॉलीवुड सितारे जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इसमें हिस्सा लेने के लिए लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू की अपील पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है, ‘मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं जो 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक हैं. मैं उन देशवासियों की भी जमकर सराहना करता हूं जो इन विपरीत हालात में भी बिना थके काम कर रहे हैं…एकजुट रहें, सुरक्षित रहें, सावधानी बरतें.’
T 3475 – I support #JanataCurfew .. 22 March .. 7 am to 9 pm .. I applaud all fellow countrymen who work tirelessly to keep the essential services operational in such extenuating circumstances ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2020
BE ONE, BE SAFE, BE IN PRECAUTION !🙏🙏🙏
संजय दत्त ने पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है, ‘नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए. आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का, साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे पांच मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है. सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें और सभी एहतियाती कदम उठाएं.’
Thank You @narendramodi ji for such a reassuring speech. Let's all pledge to adhere to the Janta Curfew on 22nd March, express appreciation for 5 mins at 5 pm for all those who are working day & night for our safety. Stay home to stay safe & take all the necessary precautions!
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 19, 2020
महेश भट्ट ने ‘जनता कर्फ्यू को लेकर कहा, ‘जनता कर्फ्यूः सोशल डिस्टेंसिंग. चीजों को जोड़ने के लिए अलग रहना.’
Janta Curfew: Social distancing. Staying apart to put things together . #Jantacurfew pic.twitter.com/qwfvH2to44
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 19, 2020
शबाना आजमी ने एक ट्वीट का जवाब दिया था और ट्वीट करने वाले को फटकार लगाई थी क्योंकि इस ट्वीट में पीएम मोदी के 22 मार्च को शाम पांच बजे कोरोना से फाइट करने वालों के हौसले बढ़ाने के लिए अपनी बालकनी, दरवाजे या खिड़की पर खड़े होकर ताली या थाली बजाने की अपील की आलोचना की गई थी. शबाना आजमी ने कहा, ‘यह कोई बेवकूफी नहीं है. यह सभी भारतीयों को एक साथ लाने के लिए मास्टरस्ट्रोक है.’
Its not nonsense . Its a master stroke to unite all Indians to feel we are in this together . https://t.co/6yvI12fid2
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 19, 2020
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना. बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपके निर्णात्मक विचारो और फैसलों के लिए. ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख्त जरूरत है. हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएंगे.’
“कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना।”
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 19, 2020
बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपके निर्णात्मक विचारो और फ़ैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख़्त ज़रूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएँगे।🙏🇮🇳
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘पीएम मोदी जी द्वारा एक उत्कृष्ट पहल. इस रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी जनता कर्फ्यू का पालन करें और दुनिया को दिखाएं कि हम इसमें एक साथ हैं. #SocialDistancing.’
An excellent initiative by PM @narendramodi ji…this Sunday, March 22 from 7 am to 9 pm let’s all join in the #JantaCurfew and show the world we are together in this. #SocialDistancing
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 19, 2020
अजय देवगन ने पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार, थोड़ी देर पहले, हमारे पीएम साहब मोदी जी ने हम सभी से COVID-19 के विरोध में संकल्प और संयम दिखाने का अनुरोध किया है. कृपया 22 मार्च को घर पर रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करें. सुरक्षित रहें.’
Fellow Indians, Namaskar 🙏 A short while ago, Our PM Saab, Modiji, requested all of us to show resolve & restraint in the face of COVID-19. Please also adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay Safe 🙏@PMOIndia @narendramodi #JantaCurfew
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2020
रितेश देशमुख ने लिखा, ‘माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा की है. उन्होंने सभी से घर से काम करने और यथासंभव सामाजिक दूरियां अपनाने की भी अपील की है. 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक अगले 2 सप्ताह तक घर में रहें. आइए इसे एक राष्ट्र के रूप में करें.’
Hon. PM Shri @narendramodi ji announces 'janta curfew' on 22 March, from 7am to 9pm. He also appeals to all to work from home as much as possible & adopt social distancing. Senior citizens above 60 to stay at home for next 2 weeks. Let’s do this as one nation. #IndiaFightsCorona https://t.co/GHp81lbYaS
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 19, 2020
रोहित शेट्टी ने पीएम मादी के इस कदम की तारीफ की. उन्होंने इस समय में सबको एक साथ मिलकर रहने को कहा.
No one is better than @narendramodi ji when it comes to Moral boosting.
— Rohit Shetty (@iaRohitShetty) March 19, 2020
Let's show our support and dedication to fight this pandemic.
Be thankful to the people running emergency services and reduce their burden by following the guidelines. #JantaCurfew #IndiaFightsCorona
🙏🙏🙏 pic.twitter.com/t4PyGOBvFY
एक्टर वरुण धवन ने पीएम मोदी के इस अपील पर सबको साथ देने के लिए कहा.
I will take part in the #jantacurfew on March 22 nd and at 5 in the evening will show my support to our selfless heroes fighting this virus. This is a time to be one and practise #SocialDistancing. Let’s follow our prime ministers appeal. #BeSafe https://t.co/V9jAqfT7a2
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 19, 2020
करण जौहर ने भी पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का समर्थन किया.
Imp initiative by our Honorable PM @narendramodi with #jantacurfew Self-inflicted Quarantine and Staying at HOME on Sunday, March 22 from 7 AM to 9 PM is a measured and sensible way to protect from this pandemic by not creating panic yet acknowledging the gravity of the situatn
— Karan Johar (@karanjohar) March 19, 2020