बिहार में दो सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव से पहले महागठबंधन में तकरार शुरू हो गया है. कांग्रेस ने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना दावा ठोक दिया है, वहीं राजद की ओर से पहले ही दोनों सीट पर जीत का दावा किया जा चुका है और पार्टी इसपर तैयारी भी कर रही है. बताया जा रहा है कि बिहार में छठ के बाद उपचुनाव का ऐलान किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर सीट पर उपचुनाव होना है. इसी बीच कांग्रेस ने महागठबंधन में कुशेश्वरस्थान के सीट पर अपना दावा किया है. पार्टी ने दलील देते हुए कहा है कि कुशेश्वरस्थान में हमारे कैंडिडेट बहुत कम वोटों के अंतर से हारा है. इसलिए उपचुनाव में यह सीट हमें मिलें.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान में 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के शशिभूषण हजारी को करीब सात हजार मतों से जीत मिली थी. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अशोक कुमार रहे थे. कांग्रेस का कहना है कि यह सीट हमारा है और इस पर हमारे उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे.
तारापुर में सस्पेंस– वहीं तारापुर सीट पर भी जेडीयू के कैंडिडेट मेवालाल चौधरी को जीत मिली थी, जबकि दूसरे नंबर पर राजद उम्मीदवार दिव्या प्रकाश को को कम ही वोटों के अंतर से हार मिली थी. दिव्या प्रकाश राजद के दिग्गज नेता जय प्रकाश यादव की बेटी है. माना जा रहा है कि इस सीट पर फिर से दिव्या को ही राजद उतार सकती है.
बताते चलें कि इन दोनों सीटों पर जेडीयू के विधायक थे. मेवालाल चौधरी तारापुर से तो शशिभूषण हजारी कुशेश्वरस्थान से जीते थे.
Also Read: By Election In Bihar: दिवाली-छठ के बाद हो सकता है बिहार विधानसभा के इन दो सीटों पर उपचुनाव, जानें