Loading election data...

सीएम योगी योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव में हुए शामिल, देखें तस्वीरें

गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया. मध्यरात्रि में मंदिर की गर्भ गृह में मुख्यमंत्री ने श्री के जन्मोत्सव की विधि विधान से विशिष्ट पूजा अर्चन की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2022 7:27 PM

Gorakhpur News: शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया वही गोरखपुर में भी कई जगहों पर बड़ी झांकियां सजाई गई. गोरखपुर के आरपीएफ बैरक, पुलिस लाइन ,जलकल समेत गोरखपुर के कई जगहों पर बड़ी धूमधाम से ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई .वही गोरखनाथ मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया. मध्यरात्रि में मंदिर की गर्भ गृह में मुख्यमंत्री ने श्री के जन्मोत्सव की विधि विधान से विशिष्ट पूजा अर्चन की. इसके पहले गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजय नाथ समिति सभागार में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें बच्चों को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत भी किया गया.

शुक्रवार की रात जैसे ही 12:00 बजे वैसे ही नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की मंगल ध्वनि गीत गोरखपुर में गूँजने लगा. वही गोरक्ष पीठ में गोरक्ष पीठाधीश्वर प्रभु श्री कृष्ण को गोद में लेकर मंदिर के गर्भगृह से बाहर आएं प्रार्थना कक्ष में लड्डू गोपाल को पालने में बैठाकर श्रद्धा भाव से उन्हें झूला झुलाया. मुख्यमंत्री ने कृष्ण जन्मोत्सव गोरखनाथ मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल की जय जय लगाना शुरू कर दिया लगाना पूरे गोरखपुर समेत गोरखनाथ मंदिर में भी भगवान कृष्ण के जयकारे से गूंजने लगें. मंदिरों से लेकर घरों तक भगवान कृष्ण की पूजा आरती शुरू हो गई. उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्य भी जगह-जगह पर किया गया. वहीं गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने मथुरा और आगरा दौरे के बाद रात लगभग 9:00 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. और गोरखनाथ मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहभागी बने. मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में भजन कीर्तन का आनंद उठाया .इसके बाद लगभग 11:30 बजे मंदिर के गर्भ गृह में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मंगल गीत और कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके पहले श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों से मुख्यमंत्री बड़ी आत्मीयता के साथ मिले उन्हें गोद में लेकर दुलारा और उन्हें उपहार भी दिया.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version