Coronavirus in Bihar Updates : बिहार सरकार का फैसला, सभी जिले में होंगे कॉल सेंटर, कोरोना से संबंधित मिलेगी जानकारी और सुविधा
Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में कोरोना के 2328 और केस मिले हैं. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 38 जिलों में 1528 और सोमवार को 36 जिलों में 800 नये केस मिले. इसके साथ ही पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1284 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 30,504 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट बुधवार को 66.43% रहा. अब तक 273 की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 15,141 एक्टिव कोरोना मरीज है.पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार 794 सैंपलों की जांच हुई. अब तक पांच लाख चार हजार 629 सैंपलों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2328 नये संक्रमितों में सर्वाधिक पटना के 337, जबकि भोजपुर के 161 संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा नालंदा में 116, रोहतास में 125, सारण में 120, औरंगाबाद में 109, पश्चिम चंपारण में 97, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 72, बेगूसराय व पूर्णिया में 70-70, कटिहार में 65, खगड़िया व बक्सर में 59-59, भागलपुर में 57, वैशाली में 54, सीवान में 53, समस्तीपुर में 49, अररिया में 48, गोपालगंज में 42, किशनगंज में 40, जहानाबाद में 38, मुंगेर व कैमूर में 37-37, मधुबनी में 33, सहरसा में 32, सुपौल में 30, नवादा व मधेपुरा में 29-29, शेखपुरा में 25, जमुई 24, अरवल में 22, दरभंगा में 21,बांका में 20, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12 व लखीसराय में नौ नये केस मिले हैं. कोरोना से संबंधित अपडेट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ..
मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में कोरोना के 2328 और केस मिले हैं. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 38 जिलों में 1528 और सोमवार को 36 जिलों में 800 नये केस मिले. इसके साथ ही पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1284 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 30,504 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट बुधवार को 66.43% रहा. अब तक 273 की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 15,141 एक्टिव कोरोना मरीज है.पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार 794 सैंपलों की जांच हुई. अब तक पांच लाख चार हजार 629 सैंपलों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2328 नये संक्रमितों में सर्वाधिक पटना के 337, जबकि भोजपुर के 161 संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा नालंदा में 116, रोहतास में 125, सारण में 120, औरंगाबाद में 109, पश्चिम चंपारण में 97, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 72, बेगूसराय व पूर्णिया में 70-70, कटिहार में 65, खगड़िया व बक्सर में 59-59, भागलपुर में 57, वैशाली में 54, सीवान में 53, समस्तीपुर में 49, अररिया में 48, गोपालगंज में 42, किशनगंज में 40, जहानाबाद में 38, मुंगेर व कैमूर में 37-37, मधुबनी में 33, सहरसा में 32, सुपौल में 30, नवादा व मधेपुरा में 29-29, शेखपुरा में 25, जमुई 24, अरवल में 22, दरभंगा में 21,बांका में 20, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12 व लखीसराय में नौ नये केस मिले हैं. कोरोना से संबंधित अपडेट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ..