Loading election data...

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही मां को इकलौते बेटे ने मार डाला, दूर के रिश्ते के एक महिला से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

बिहार के बांका में मदर्स-डे के एक दिन पूर्व इकलौते पुत्र द्वारा अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलुटीकर गांव से जुड़ा है. जहां 22 वर्षीय बजरंगी कुमार के द्वारा अपनी विधवा मां (60 वर्षीय) पारो देवी, पति स्व. अर्जुन कुवर की शनिवार की सुबह हत्या कर दी गयी. घटना की खबर गांव में फैलते ही पूरा ग्रामीण सन्न रह गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 8:22 PM

बांका : बिहार के बांका में मदर्स-डे के एक दिन पूर्व इकलौते पुत्र द्वारा अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलुटीकर गांव से जुड़ा है. जहां 22 वर्षीय बजरंगी कुमार के द्वारा अपनी विधवा मां (60 वर्षीय) पारो देवी, पति स्व. अर्जुन कुवर की शनिवार की सुबह हत्या कर दी गयी. घटना की खबर गांव में फैलते ही पूरा ग्रामीण सन्न रह गये.

वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा

बताया जा रहा है कि कलयुगी पुत्र का पास के एक गांव निवासी रिश्ते में उसके फुफेरे भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह शादी करना चाह रहा था और उनकी मां इसका विरोध कर रही थी. लेकिन, प्रेम से वशीभूत पुत्र को मां का विरोध नागवार गुजर रहा था, उन्होंने मां को रास्ते से हटाने के लिए उनकी हत्या कर दी.

गिरफ्तार पुत्र ने पुलिस के समक्ष किया हत्या का खुलासा

पुत्र के द्वारा मां की हत्या का खुलासा पुलिस के समक्ष स्वयं गिरफ्तार पुत्र ने किया है. जानकारी के अनुसार सुबह सवेरे जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली तो कई ग्रामीण मृतका के घर पहुंच गये. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये.

जमीनी विवाद से मामला जुड़े होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन…

ग्रामीणों के अनुसार पुलिस का पहला शक जमीनी विवाद से मामला जुड़े होने की बात सामने आ रही थी, लेकिन जब पुलिस ने हत्या के संदिग्धों का तलाश करना शुरु किया तो इसी क्रम में पुलिस ने बेटे से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटे ने अपनी प्रेम कथा पुलिस को सुनाई और मां की हत्या करने की बात कबूल की. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.

भतीजे ने दर्ज करायी प्राथमिकी

घटना के बाद मृतका के रिश्ते में भतीजे मनोज कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने पुत्र के द्वारा मां की हत्या कर देने की बात कही है. घटना के बारे में जिक्र करते हुए बताया गया है कि बजरंगी के प्रेम कथा में उनकी मां आड़े आ रही थी, जिसके कारण उन्होंने मां की हत्या कर दी. प्राथमिकी में पुत्र ने तबतक मां का गला दबाये रखा जबतक उनकी सांस नहीं थमी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

मामले को लेकर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि महिला के हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी पुत्र बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि, देर शाम में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version