Loading election data...

दिल्ली पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग का काटा चालान, रॉबर्ट वाड्रा बोले- यह एक साधारण घटना थी, ड्राइवर ने समय पर लगाया ब्रेक

Delhi Police, Dangerous driving, Robert Vadra : नयी दिल्ली : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद की कार का दिल्ली पुलिस द्वारा चालान किये जाने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक साधारण घटना थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-184 (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत चालान काटा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 3:37 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद की कार का दिल्ली पुलिस द्वारा चालान किये जाने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक साधारण घटना थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-184 (खतरनाक ड्राइविंग) के तहत चालान काटा है.

रॉबर्ट वाड्रा ने सफाई देते हुए कहा है कि ”यह एक साधारण घटना थी, जो निजामुद्दीन के आसपास घटी. मेरी कार जब दाहिनी ओर मुड़ रही थी. एक टैक्सी चालक अपनी बारी (बारापुला मोड़) से चूक गया और पलटने लगा. मेरे ड्राइवर ने समय पर ब्रेक ले लिया. मैं गाड़ी भी नहीं चला रहा था. मैं पिछली सीट पर था, लैपटॉप पर काम कर रहा था.”

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ”रॉबर्ट वाड्रा के वाहन का मोटर वाहन अधिनियम (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा-184 के तहत चालान किया गया था. बुधवार की सुबह रॉबर्ट वाड्रा अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने कार्यालय जा रहे थे. धीमी गति के बाद अचानक उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी.”

घटना बुधवार की सुबह की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा अपनी कार से कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच की दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर पर अचानक उनकी गाड़ी की गति काफी धीमी हो गयी. इससे पीछे से आ रही गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे के समय रॉबर्ट वाड्रा गाड़ी में मौजूद थे. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आयी है.

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर के पास अचानक वाहन चालक ने ब्रेक मार दिया. इससे पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसमें वाड्रा के सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस दौरान मौके पर मौजूद यातायात और हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने रॉबर्ट वाड्रा की कार का चालान कर दिया.

Next Article

Exit mobile version