16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 Years of DDLJ: खत्म नहीं हुआ है शाहरुख़ ख़ान की लेदर जैकेट का क्रेज, सिर्फ इतनी कीमत की थी ये आउटफिट

26 Years of DDLJ: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- एक रिकॉर्ड तोड़ और ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने कई कलाकारों को एक नई पहचान दी.आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 26 साल हो गए हैं, पर इसका क्रेज आज भी फैंस के बीच बरकरार है.इस फिल्म में शाहरुख़ द्वारा पहनी गई हार्ले डेविडसन वाली जैकेट लोगों को काफी पसंद की गई थी.







26 Years of DDLJ: खत्म नहीं हुआ है शाहरुख़ ख़ान की लेदर जैकेट का क्रेज, सिर्फ इतनी कीमत की थी ये आउटफिट





26 Years of DDLJ: खत्म नहीं हुआ है शाहरुख़ ख़ान की लेदर जैकेट का क्रेज, सिर्फ इतनी कीमत की थी ये आउटफिट


Prabhat khabar Digital






दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- एक रिकॉर्ड तोड़ और ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने शाहरुख खान और काजोल को एक नई पहचान दी.


Shahrukh Khan | instagram





आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 26 साल हो गए हैं, पर इसका क्रेज आज भी फैंस के बीच बरकरार है.


Shahrukh Khan | instagram





इस फिल्म में शाहरुख द्वारा पहनी गई हार्ले डेविडसन वाली जैकेट लोगों को काफी पसंद की गई थी.


Shahrukh Khan | instagram





फिल्म में पहनी शाहरुख खान की फेमस लेदर जैकेट उदय चोपड़ा ने कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हार्ले-डेविडसन के शोरूम से 400 डॉलर में खरीदी थी.


Shahrukh Khan | instagram





डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, जिन्होंने बॉलीवुड के कुछ सितारों को ऑन-स्क्रीन मेकओवर दिया है, आदित्य चोपड़ा द्वारा स्पष्ट रूप से बहुत लंबा लगने के बाद सेट पर 'मेरे ख्वाबों में जो आए' से काजोल की सफेद स्कर्ट काट दी.


Kajol | instagram





'मेहंदी लगा के रखना' गाने में काजोल के लिए मनीष मल्होत्रा ने हरे रंग का सूट डिजाइन किया. लेकिन चोपड़ा वहां भी अड़ गए कि पंजाबी परिवारों में लड़कियां लाल, मरून या गुलाबी कपड़े पहती हैं.


Shahrukh Khan, Kajol | instagram





आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख का नाम फिल्म में 'राज' रखा जो कि शोमैन राज कपूर से प्रेरित था. फिल्म में उनका पूरा नाम राजनाथ था, जो कि 1973 की फिल्म 'बॉबी' में ऋषि‍ कपूर के नाम से प्रेरित था.


Shahrukh Khan, Kajol | instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें