13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार ने 8 आइपीएस अफसरों का किया तबादला, राजीव रंजन को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने पांच जिलों में नये पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की है.

राज्य सरकार ने आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने पांच जिलों में नये पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की है. शनिवार को गृह विभाग की जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का एसपी बनाया गया है.

डॉ गौरवा मंगला को बनाया गया नवादा का एसपी

इसके साथ ही गृह रक्षा वाहिनी की समादेष्टा डॉ गौरवा मंगला को नवादा का एसपी, लखीसराय के एसपी सुशील कुमार को मधुबनी का एसपी, मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश को बांका का एसपी और इओयू के एसपी पंकज कुमार को लखीसराय का एसपी बनाया गया है.

Also Read: Patna News: पटना सिटी में विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर हुई रोड़ेबाजी और गोलीबारी
राजीव रंजन को अतिरिक्त प्रभार

इनके अलावा बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का सहायक निदेशक जबकि अरवल के एसपी राजीव रंजन-वन को गृह रक्षा वाहिनी बिहार का समादेष्टा बनाते हुए सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. नवादा की एसपी रही धूरत सयाली सबलाराम को बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें