Aligarh News: अलीगढ़ में 20 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन, दो हजार पदों के लिए होगा सेलेक्शन
अलीगढ़ में 20 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान दो हजार पदों के लिए 25 कंपनियां योग्य युवाओं का सेलेक्शन करेगी.
Aligarh News: हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए अलीगढ़ के आईटीआई कैम्पस में दो हजार पदों के लिए जानी-मानी 25 कंपनियां आगामी 20 दिसंबर को विशाल रोजगार मेला में आ रही हैं. रोजगार मेला में ही कंपनी चयन कर ऑफर लेटर देंगी.
सहायक निदेशक सेवायोजन अनिल कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि जनपद के शिक्षित, बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आईटीआई परिसर में 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से विशाल रोजगार मेला लगाया जाएगा. रोजगार मेला में 25 नामचीन कम्पनियों द्वारा लगभग 2000 पदों पर बेरोजगारों का चयन कर कैम्पस में ही ऑफर लेटर दिया जाएगा.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 22 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, इन्होंने किया नामांकन
रोजगार मेला में आ रहीं ये कंपनियां
रोजगार मेले में फरीदाबाद, दिल्ली एवं अलीगढ़ समेत देश-प्रदेश की 25 कम्पनियां आ रही हैं. जिसमें अमास स्किल डेवलपमेन्ट फरीदाबाद, सिल्वर लीड कार्पोरेशन दिल्ली, पेहिन्द प्रालि, एमकेडी बायो फर्टीलाइजर्स एण्ड कैमिकल्स, जेटैक्स इन्फोनेट इण्डिया इण्टरप्राइजेज, श्री हरी सर्विसेज, ऑटोक्रेटिक टेक्नीशियन प्रा.लि अलीगढ़ हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओ को साक्षात्कार कर चयन स्थल पर ही ऑफर लेटर दे देंगी.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ की नुमाइश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखेगी लाइव, ये रहीं सारी डिटेल्स
इन पदों पर होगा चयन
रोजगार मेला में सिक्योरिटी गार्ड, मार्केटिंग, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलिकॉलिंग, ऑपरेटर, सेल्स ट्रेनी, पार्सल डिलीवरी बॉय आदि दो हजार पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कर चयन करेंगी.
ऐसे करें आवेदन
रोजगार मेला के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है. वे ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन करें. जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे भी प्रतिभाग कर सकते हैं.
ये डॉक्यूमेंट लाएं साथ
रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, दो फोटो, रिज्यूम लेकर आयें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़