Dhoni के टीम का ये खिलाड़ी बना फुटबॉलर, पिच पर किया ऐसा कमाल कि तेजी से वायरल हुआ Video
Eng vs SL : सैम कुरेन (Sam Curran) और राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए और जोस बटलर ने 55 गेंदों पर 63 रन की तेज पारी खेली. पहले मैच में हार के बाद. श्रीलंका के खिलाड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर सके और शुरू से ही दबाव में थे.
Eng vs SL : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों का सीरीज खेला जा रहा है. वहीं पहला मैच 8 विकेट से आराम से जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया है और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड (England) ने कार्डिफ के सोफिया गार्डंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) को मशक्कत के बाद पांच विकेट से हरा दिया. मैच कम स्कोर का हुआ लेकिन इंग्लैंड को जीतने के लिए काफी परेशानी हुई. वहीं इस मैच में सैम कुरेन (Sam Curran) ने हरफनमौला पारी खेली.
"It's coming home!" ⚽
Back of the net, @CurranSM! 👌
Scorecard/clips: https://t.co/pLmR4Sv6Mh pic.twitter.com/dx8gRiIFD7
— England Cricket (@englandcricket) June 24, 2021
सैम कुरेन (Sam Curran) और राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए और जोस बटलर ने 55 गेंदों पर 63 रन की तेज पारी खेली. पहले मैच में हार के बाद. श्रीलंका के खिलाड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर सके और शुरू से ही दबाव में थे. दूसरे टी20 में श्रीलंका को एक बार फिर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा और मात्र 111 रन ही बना पाया. बारिश की वजह से इंग्लैंड को 18 ओवरों में 103 रनों का टार्गेट मिला। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
वहीं मैच में सैम कुरेन ने श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) को जिस स्टाइल में रन आउट किया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें कि मैच के दौरान श्रीलंका की पारी के दूसरे ओवर में सैम करन गेंदबाजी करने आए और इसी ओवर में उन्होंने कमाल का रन आउट किया. ओवर के तीसरी गेंद अविष्का फर्नांडो के पैड पर लगी और गेंद स्टंप्स के पास ही रह गई. दूसरे छोर पर खड़े श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका एक रन तेजी से चुराने के लिए दौड़ पड़े वहीं सैम कुरेन ने अपनी फुटबॉल स्किल्स दिखाते हुए गेंद को स्टंप्स की तरफ किक कर दिया.
बता दें कि पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी. उसके सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके. उसके लिए सबसे ज्यादा 39 रन कुशल मेंडिस न बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान कुशल परेरा ने 21 रनों का योगदान दिया.