22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED की बड़ी कार्रवाई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार की देर रात तक पूछताछ जारी रही. वे सोमववार की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अपने वकील के साथ साउथ मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे.

मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सोमवार की देर रात करीब 12 बजे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इससे पहले उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई थी. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय उन्हें कई बार समन भी जारी कर चुका था, लेकिन हर बार उनके वकील निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित होते रहे हैं. सोमवार की सुबह करीब 11:40 पर अनिल देशमुख खुद प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में उपस्थित हो गए.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार की देर रात तक पूछताछ जारी रही. वे सोमववार की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अपने वकील के साथ साउथ मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. मीडिया की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे तकरीबन 13 घंटे तक पूछताछ की, जिसमें उन्होंने एक भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अब कोर्ट में पेश किए जाएंगे.

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र पुलिस में 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत एवं वसूली मामले में की जा रही आपराधिक जांच के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एनसीपी के 71 वर्षीय नेता के बयान दर्ज की गई. वसूली के आरोपों के कारण देशमुख को अप्रैल 2021 में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Also Read: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने कथित मिडलमैन को किया अरेस्ट

ईडी के ज्वाइंट डाइरेक्टर सत्यव्रत कुमार कुछ अन्य अधिकारियों के साथ रात नौ बजे एजेंसी के कार्यालय में प्रवेश करते देखे गए. इससे पहले ईडी द्वारा पांच बार समन जारी किए जाने के बावजूद देशमुख पेश नहीं हुए थे, लेकिन बंबई हाईकोर्ट के पिछले सप्ताह इन समनों को रद्द करने से इनकार करने के बाद वह एजेंसी के सामने पेश हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें