आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर आज मंगलवार 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा. कोलकाता में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इस लिहाज से मैच के बाधित होने की काफी संभावना है. अगर मैच बाधित होता है तो नये दिशा-निर्देश के तहत सुपर ओवर से विजेता का फैसला किया जायेगा.
आईपीएल के लीग चरण में दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. गुजरात टाइटंस टाटा आईपीएल के इस सीजन के ग्रुप स्टेज अंक तालिका में शीर्ष पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. गुजरात ने अपने 14 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, राजस्थान ने 14 में से नौ मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है.
Also Read: ‘मुझे वह सम्मान नहीं मिला जिसका हकदार था’, आईपीएल-15 से बाहर रहने पर क्रिस गेल का छलका दर्द
पिछली बार जब दोनों टीमों ने इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला था. तब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया था. बता दें कि क्वालीफायर वन का विजेता सीधे टाटा आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश करेगा जबकि हारने वाले को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. इसलिए दोनों टीमें चाहेंगी की आज का मैच बाधित न हो उन्हें जीत मिले.
कोलकाता का मौसम खराब है. आसमान में बादल छाये हुए हैं और रात में भी आसमान में बादल रहेंगे. बारिश का अनुमान 50 फीसदी से भी ज्यादा है. दिन के वक्त गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. ईडन गार्डन्स का वाटर ड्रेनेज सिस्टम शानदार है, फिर भी भारी बारिश के बाद मैच प्रभावित हो सकता है. दो घंटे मुसलाधार बारिश होने की संभावना है और 58 प्रतिशत बादल छाये रहने का अनुमान है.
Also Read: IPL 2022: एम एस धोनी का आखिरी सीजन नहीं होगा आईपीएल 2022, खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.