16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: रेलिंग से टकराने के बाद कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. जानकारी के मुताबिक, देर रात पूरा परिवार बारात से लौट रहा था, अचानक कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई, और उसमें आग लग गई.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक दर्दनाक कार हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पांचों एक ही परिवार के थे. दुर्घटना ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास देर रात करीब दो बजे हुई. दरअसल, कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से टकरा गई. टकराने के बाद कार में आग लग गई, जिसमें तीन बेटियों समेत दंपत्ति की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, दंपति और उनका परिवार खैरागढ़ कस्बे के मूल निवासी हैं.

बारात से लौट रहा था परिवार: हादसे के समय सभी बालोद जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास देर रात करीब दो बजे हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार पुलिया की रेलिंग से टकराकर पलट गई और सड़क से फिसल गई. इसके बाद कार में आग लग गई, जिसके कारण उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.”

मृतकों की पहचान सुभाष कोचर, उनकी पत्नी कांति देवी और उनकी तीन बेटियों भावना, कुमारी वृद्धि और पूजा के रूप में हुई है. दंपति की तीनों बेटियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया और जले हुए शवों को बाहर निकाला.

सीएम भूपेश बघेल ने जताया गहरा दुख: वहीं, पुलिस पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है. वहीं भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Also Read: Jharkhand News: स्कूली बसों में सुरक्षित नहीं बच्चे, 48 में से 23 सुरक्षा मानकों पर नहीं उतरे खरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें