ICC WTC Final: न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी, प्रैक्टिस सेशन में पंत ने लंबे-लंबे छक्के लगाकर दिखाए तूफानी तेवर, देखें Video
ICC WTC Final 2021: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
ICC WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वहीं फाइल के पहले टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. टीम इंडिया फाइनल से पहले गुरुवार को यहां एजियस बाउल पहली बार एक साथ अभ्यास किया. इस दौरान विराट कोहली, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की, डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में खेला जाना है. वहीं
We have had our first group training session and the intensity was high 🔥#TeamIndia's 🇮🇳 preparations are on in full swing for the #WTC21 Final 🙌 pic.twitter.com/MkHwh5wAYp
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, ‘हमने पहली बार समूह में अभ्यास किया और सभी उत्साहित थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. ‘
खिलाड़ियों ने नेट पर पूरा समय बिताया तथा विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने पर्याप्त समय तक बल्लेबाजी की. गेंदबाजों ने भी जमकर पसीना बहाया. सभी मुख्य गेंदबाजों इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने अभ्यास सत्र में भाग लिया.
शानदार फॉर्म में हैं पंत
वहीं वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे हैं. ट्रेनिंग सेशन का वीडियो में पंत लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम किया है. पिछले दो सीरीज में पंत का बल्ला जमकर बोला है. ऑस्ट्रेलिया में पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और सीरीज जीतने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी थी. बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में पंत ने शानदार 92 रनों की पारी खेली थी जिसके बदौलत टीम इंडिया ने कंगारूओं को उनके घर में ही मात दी थी.