ज्यादा सवारी पर जब्त हो सकता है वाहन
रांची : लॉकडाउन में दो पहिया पर एक व चार पहिया पर दो सवारी को ही आने-जाने का आदेश दिया गया है. इसकी जानकारी अखबार के माध्यम से भी लोगों को दी गयी है. इसके बावजूद बेधड़क होकर दोपहिया पर दो और चार पहिया पर दो से अधिक लोग सवार हो आना-जाना कर रहे हैं. […]
रांची : लॉकडाउन में दो पहिया पर एक व चार पहिया पर दो सवारी को ही आने-जाने का आदेश दिया गया है. इसकी जानकारी अखबार के माध्यम से भी लोगों को दी गयी है. इसके बावजूद बेधड़क होकर दोपहिया पर दो और चार पहिया पर दो से अधिक लोग सवार हो आना-जाना कर रहे हैं. इस कारण पुलिस ने और सख्ती शुरू कर दी है. मेन रोड सहित सभी थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे वाहन चालकों को रोक कर वजह पूछ रही है. यदि आपने सही कारण बता दिया तो ठीक है वरना जुर्माना देने के लिए तैयार रहें. इतना ही नहीं वाहन भी जब्त किये जा रहे हैं. लोअर बाजार, चुटिया, सुखदेवनगर, बरियातू, कोतवाली थाना सहित सभी थाना की पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बुधवार को भी बरियातू थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर कई लोगों को पकड़ा और सजा के तौर पर शाम तक वाहनों को जब्त रखा. हालांकि बाद में वाहन मालिक को समझाते हुए गाड़ी सौंप दी.