जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों के सामने जिंबाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत को जीत के लिए 190 रन बनाने का लक्ष्य मिला.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के शुरुआत बेहद खराब रही थी. महज 31 रन के स्कोर पर जिंबाब्वे ने 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में कप्तान चकाबवा ने एक छोर संभाल लिया था, लेकिन 110 रन तक पहुंचते पहुंचते जिंबाब्वे ने 8 विकेट गिर गये.
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. चोट के बाद टीम में जबरदस्त वापसी करते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने तीन विकेट झटके. चाहर के आलावा प्रसिध्द कृष्णा और अक्षर पटेल ने भी तीन-तीन विकेट लिये. वहीं, मोहम्मद सिराज एक विकेट लेने में सफल रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनींग जोड़ी ने आसानी से जीत हासिल कर लिया. भारत ने 30.5 ओवर में बिना विकेट खोए एक शानदार जीत दर्ज की.
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नबाद 80 रन बनाये. धवन ने 113 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए.
वहीं, शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की. गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का जड़ा और नबाद 82 रन बनाये. बता दें कि जिम्बाब्वे ने 29 एक्स्ट्रा रन दिए.