8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : धौनी के पास इतिहास रचने का मौका, जड़ सकते हैं खास ट्रिपल सेंचुरी

IPL 2020, Rr vs csk, Dhoni's three big records in IPL, Chris Gayle, AB de Villiers चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज राजस्थान रॉयल के खिलाफ तीन बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. साथ ही आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

IPL 2020, Rr vs csk : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आज राजस्थान रॉयल के खिलाफ तीन बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. साथ ही आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

धौनी आज बना सकते हैं टी20 में छक्कों का तिहरा शतक

धौनी अगर आज 5 छक्के जमाने में कामयाब होते हैं, तो वे टी20 में अपना 300 छक्का पूरा कर लेंगे. अगर ऐसा होता है तो वो सुरेश रैना और रोहित शर्मा के ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे. धौनी के अब तक टी20 में कुल 295 छक्के हैं, जबकि सुरेश रैना के 311 और रोहित शर्मा के 361 छक्के हैं. टी20 में सबसे अधिक छक्का जमाने वाले खिलाड़ी हैं क्रिस गेल. गेल ने अब तक कुल 978 छक्के जमाये हैं.

धौनी के पास 300 चौके जड़ने का मौका

एमएस धौनी आईपीएल में आज अगर 4 और चौके जड़ लेते हैं तो उनके आईपीएल में 300 चौके पूरे हो जाएंगे. इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन हैं. धवन ने अब तक आईपीएल में 524 चौके जड़ चुके हैं.

Also Read: IPL 2020, SRH vs RCB latest update : आरसीबी ने हैदराबाद को 10 रन से हराया, चमके पडिक्कल-चहल, ऐसा था मैच का रोमांच
आईपीएल में कैच का रिकॉर्ड बना सकते हैं धौनी

धौनी ने बतौर विकेटकीपर और आउटफील्‍ड खिलाड़ी आईपीएल में 100 कैच लपके है. सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्‍हें तीन कैच और चाहिए. बतौर विकेटकीपर धौनी ने आईपीएल में 96 कैच लपके हैं. कैच का शतक पूरा करने के लिए धौनी को चार कैच और चाहिए. 101 कैच के साथ इस लिस्‍ट में दिनेश कार्तिक टॉप पर हैं.

सबसे अधिक आईपीएल रन के मामले में धौनी छोड़ सकते हैं गेल और डिविलियर्स को पीछे

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट ने अब तक आईपीएल में 5426 रन बना लिये हैं. इस सूची में धौनी भी आत बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. धौनी ने अब तक 4432 रन बनाये हैं. अगर आज के मैच में वो 15 रन और बना लेते हैं तो वो एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे, डिविलियर्स ने अब तक 4446 रन बनाये हैं. अगर धौनी आज 53 रन बना लेते हैं, तो वो क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ सकते हैं. गेल ने आईपीएल में अब तक 4484 रन बनाये हैं.

Also Read: IPL 2020, SRH vs RCB : 20 साल के पडिक्कल ने डेब्यू मैच में जमाया तूफानी अर्धशतक, आईपीएल में रचा इतिहास
धौनी और स्मिथ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

महेंद्र सिंह धौनी और स्टीव स्मिथ आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं. धौनी ने अब तक आईपीएल में सबसे अधिक 175 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को 105 मैचों में जीत दिलायी और 69 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. धौनी का बतौर कप्तान आईपीएल में जीत का औसत सबसे शानदार 60.34 प्रतिशत रहा है, जबकि स्मिथ का जीत का औसत 67.85 प्रतिशत रहा है. स्मिथ को अपनी कप्तानी में अब तक 29 मैचों में 19 में जीत और केवल 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें