JAC 10th,12th Result 2021 : 31 जुलाई तक जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, जानें क्या है जैक की तैयारी

इंटरमीडिएट तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट इस वर्ष एक साथ जारी होगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट मिलाकर लगभग आठ लाख परीक्षार्थी हैं. कोविड-19 के कारण इस वर्ष परीक्षा नहीं ली गयी. रिजल्ट कक्षा 9 व 11 वीं के प्राप्तांक एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2021 11:44 AM

JAC 10th, 12th Result 2021 : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है. रिजल्ट 29 से 31 जुलाई तक जारी कर दिया जायेगा. जैक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले मैट्रिक व फिर इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जायेगा.

इंटरमीडिएट तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट इस वर्ष एक साथ जारी होगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट मिलाकर लगभग आठ लाख परीक्षार्थी हैं. कोविड-19 के कारण इस वर्ष परीक्षा नहीं ली गयी. रिजल्ट कक्षा 9 व 11 वीं के प्राप्तांक एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस बार झारखंड में मैट्रिक इंटर के टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी. इसके बजाय जैक इस बार ये जानकारी देगा कि परीक्षा में कितने परीक्षार्थी शामिल हुए. कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या कितनी है. कितने विद्यार्थी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन आये. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह पहले ही इस बाबत जानकारी दे थी कि जुलाई महीने के अंत तक झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version