24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Phone Next Sale: 10 सितंबर का लांच होगी सबसे सस्ती 4G स्मार्टफोन, देखें इसके बेहतरीन फीचर्स और प्राइस!

JioPhone Next Sale: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की JioPhone Next की सेल भारत में 10 सितंबर से शुरू होने वाली है. इस मोबाइल को Google Inc. के सहयोग से तैयार किया गया है. जो काफी किफायत रेट में उपलब्ध होगी. आइये जानते हैं डिटेल्स...







Jio Phone Next Sale: 10 सितंबर का लांच होगी सबसे सस्ती 4G स्मार्टफोन, देखें इसके बेहतरीन फीचर्स और प्राइस!





Jio Phone Next Sale: 10 सितंबर का लांच होगी सबसे सस्ती 4G स्मार्टफोन, देखें इसके बेहतरीन फीचर्स और प्राइस!


Prabhat khabar Digital






10 सितंबर को लांच होने वाली JIO की यह अपकमिंग फोन Android 11 पर चलेगी. जिसमें HD+ डिस्प्ले के साथ-साथ सिंगल रियर कैमरा मिलेगा.


Jio Phone Next Launch Date India | inc42





इसका रेज्यूलेशन 1440×720 होगा, जिसमें क्वालकॉम एंट्री-लेवल 215 चिपसेट मौजूद होगा. इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई के साथ-साथ अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन होंगे.


Jio Phone Next Sale Price | inc42





इस मोबाइल में 2 GB LPDDR3 रैम और 32 GB eMMC 4.5 इंटरनल स्टोरेज होगी. जो डुअल सिम दोनों में 4G VoLTE सपोर्ट करने वाला होगा.


JioPhone Next Sale | inc42





JioPhone नेक्स्ट में 13-MP का OmniVision OV13B10 लेंस के साथ-साथ HDR, FHD + वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा और 8 मेगा पिक्सल का GC0834W फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.


JioPhone Next Sale Date | inc42





उम्मीद है कि यह मोबाइल 5000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल सबसे कम रेट में iTel A53 Pro मिलता है. जिसकी प्राइस 4,999 रुपये है.


JioPhone Next Sale Specifications | inc42



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें