Loading election data...

आंध्र प्रदेश के लाइम स्टोन माइन में भीषण विस्फोट, हादसे में 10 लोगों की मौत, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

Andhra Pradesh, Explosion in Lime Stone Mine, 10 People Dead: आंध्र प्रदेश के कडप्पा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया. एक चूना पत्थर की खदान में तड़के विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसमें कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गई. और कई घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2021 12:57 PM
  • आंध्र प्रदेश में लाइम स्टोन माइन में भीषण विस्फोट

  • कम से कम 10 लोगों के मारे जाने का आशंका

  • पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाके की खबर

Andhra Pradesh, Explosion in Lime Stone Mine, 10 People Dead: आंध्र प्रदेश के कडप्पा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया. एक चूना पत्थर की खदान में तड़के विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसमें कम-से-कम 10 लोगों की मौत हो गई. और कई घायल हो गए. घटना कलासापडू ब्लॉक के मामिलपल्ले गांव में हुई

कैसे हुआ विस्फोटः बताया जा रहा है कि पत्थर तोड़ने वाली विस्फोटक सामग्री में धमाका हुआ. जिससे मौके पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि, कई मजदूरों के अभी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. हादसे के बाद चूना पत्थर का ढेर सारा मलबा जमा हो गया. आशंका है कि कई कई मजदूर मलबे के नीचे दबे है. अगर एसा होता है तो मृकतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

बता दे हादसे में जितने लोगों की जान गई है सभी सभी खदान में काम करने वाले मजदूर हैं. ये सुबह काम करने खदान में उतरे थे कि खदान में विस्फोट हो गया. वहीं, आशंका की जा रही है कि अभी भी खदान में मलबे के नीचे कई मजदूर फंसे हैं. वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. मलबा को हटाया जा रहा है.

(अधिक जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी)

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर का आना तय, देश में मच सकती है तबाही, क्यों वैज्ञानिक अभी से हैं चिंतित, जानिए क्या दे रहे हैं सलाह

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version