मरकच्चो : झारखंड में 13 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाये जाने के बाद नियमों का पालन कराने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन सड़क पर उतरा. प्रशासन के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान लोगों से बिना वजह घरों से नहीं निकलने की अपील की गयी.
वहीं सीओ राम सुमन प्रसाद व थाना प्रभारी मरकच्चो सतीश कुमार दल बल के साथ विभिन्न दवा दुकानों व क्लिनिकों में गये और दवा का जायजा लिया. इस दौरान दवा दुकानों में जमाखोरी व कालाबाजारी की जांच की. वहीं ग्राहकों से जानकारी ली कि प्रिंट रेट में ही दवा ली है या अधिक कीमत देकर, लेकिन कालाबाजारी की बात सामने नहीं आयी.
सीओ श्री प्रसाद ने कहा कि दवा की जमाखोरी व कालाबाजारी करने की जानकारी मिलेगी, जो जांच के बाद कार्रवाई होगी. वहीं थाना प्रभारी श्री कुमार ने लोगों से अपील की है कि बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें. जरूरी होने पर मास्क लगा कर ही बाहर निकलें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें. कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए यह आवश्यक है. मौके पर पदाधिकारियों के साथ कई पुलिस जवान मौजूद थे.
Posted By : Sameer Oraon