नये साल का पहला दिन काफी खास रहने वाला है. इस दिन मासिक शिवरात्रि पड़ रही है. अगर इस दिन सच्चे मन से उनकी पूजा और ध्यान किया जाए तो वो प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना जरूर पूरी करते हैं.
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 1 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजकर 17 मिनट से होगी. 2 जनवरी 2022, रविवार को सुबह 3 बजकर 41 मिनट पर चतुर्दशी की तिथि का समापन होगा. मासिक शिवरात्रि में रात में पूजा का विशेष महत्व होता है, ऐसे में पूजा का शुभ समय 1 जनवरी, शनिवार को रात 11 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा और देर रात 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
मासिक शिवरात्रि मंत्र
मान्यता है कि व्रत के दौरान ॐ नमः शिवाय का जाप करना काफी शुभ माना जाता है.
नए साल 2022 की मासिक शिवरात्रि और पूजा मुहूर्त
01 जनवरी, शनिवार- पौष मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:58 बजे से देर रात 12:52 बजे तक.
30 जनवरी, रविवार- माघ मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 12:08 बजे से देर रात 01:01 बजे तक.
01 मार्च, मंगलवार- महाशिवरात्रि, फाल्गुन मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 12:08 बजे से देर रात 12:58 बजे तक.
30 मार्च, बुधवार- चैत्र मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 12:02 बजे से देर रात 12:48 बजे तक.
29 अप्रैल, शुक्रवार- वैशाख मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:57 बजे से देर रात 12:40 बजे तक.
28 मई, शनिवार- ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:58 बजे से देर रात 12:39 बजे तक.
27 जून, सोमवार- अषाढ़ मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 12:04 बजे से देर रात 12:44 बजे तक.
26 जुलाई, मंगलवार- श्रावण शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 12:07 बजे से देर रात 12:49 बजे तक.
25 अगस्त, गुरुवार- भाद्रपद मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 12:01 बजे से देर रात 12:45 बजे तक.
24 सितंबर, शनिवार- अश्विन मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:49 बजे से देर रात 12:37 बजे तक.
23 अक्टूबर, रविवार- कार्तिक मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:40 बजे से देर रात 12:31 बजे तक.
22 नवंबर, मंगलवार- मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:41 बजे से देर रात 12:34 बजे तक.
21 दिसंबर, बुधवार- पौष मासिक शिवरात्रि.
पूजा मुहूर्त: रात 11:52 बजे से देर रात 12:47 बजे तक.