एमसीडी चुनाव : टिकट नहीं मिलने से नाराज ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने की विधायक से धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

MCD Election : वायरल वीडियो पर भाजपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. हालांकि यादव ने टिकट बेचने के आरोपों से इनकार किया है.

By Amitabh Kumar | November 22, 2022 7:38 AM

MCD Election : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. चुनाव में कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) पूरा जोर लगा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप विधायक गुलाब सिंह यादव नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि टिकट वितरण के मुद्दे पर कहासुनी हो जाने पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की की.

आप की ओर से नहीं आयी है प्रतिक्रिया

मामले को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो के संबंध में हमें जानकारी मिली है. आम आदमी पार्टी की ओर से इस घटना पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि टिकट वितरण के मुद्दे पर कहासुनी हुई जिसके फलस्वरूप कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ कथित धक्कामुक्की कर दी जिसका वीडियो वायरल है.

यादव का टिकट बेचने के आरोप से इनकार

आगे पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विधायक गुलाब सिंह यादव का मेडिकल परीक्षण किया गया है लेकिन कोई अंदरूनी चोट नहीं मिली. बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है. इधर, भाजपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. हालांकि यादव ने टिकट बेचने के आरोपों से इनकार किया है.

Also Read: MCD Election 2022: मैदान में 1349 उम्मीदवार, 4 दिसंबर को वोटिंग, BJP-कांग्रेस और AAP में कांटे की टक्कर
कब होना है चुनाव

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भाजपा पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पांच दिसंबर को होने वाले चरण के मतदान से एक दिन पहले दिल्ली नगर निगम चुनाव कराना सुनिश्चित किया. ऐसा इसलिए ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली और गुजरात के बीच चक्कर लगाते रहें. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा जबकि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version