पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की भागवत में पहुंचे मोदी सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे, कही ये बात
Gupteshwar Pandey Bhagwat katha: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों वृंदावन में भागवत कथा सुना रहे हैं. जहां पिछले दिनों गृप्तेश्वर पांडेय की भागवत कथा में मोदी सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे. इस दौरान अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) कथा सुनने आए श्रद्धालुओं से मुखातिब भी हुए.
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों वृंदावन में भागवत कथा सुना रहे हैं. जहां पिछले दिनों गृप्तेश्वर पांडेय की भागवत कथा में मोदी सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे. इस दौरान अश्विनी चौबे कथा सुनने आए श्रद्धालुओं से मुखातिब भी हुए.
अश्विनी चौबे ने गुप्तेश्वर पांडेय के भागवत कथा के शुभारंभ के मौके पर कहा कि आज ये जिस गद्दी पर बैठे हैं, इसे व्यास की गद्दी कहते हैं और इससे बड़ा कोई गद्दी संसार में नहीं है. मंत्री चौबे ने आगे कहा कि इनके मन में जो श्रद्धा की गंगा है, इससे मानव समाज का हित होगा.
शरीर राष्ट्र के समर्पित– अश्विनी चौबे ने इस मौके पर कहा कि श्री मद भागवत कथा मृत्यु से भी भयमुक्त कराता है और जो मृत्यु से भयमुक्त हो जाए, तो उससे बड़ी बात क्या होगी. उन्होंने कहा कि हमारा शरीर राष्ट्र के लिए समर्पित होनी चाहिए.भागवत कथा के इस आयोजन मेें अश्विनी चौबे के साथ अररिया के सांसद प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे.
वृंदावन में कर रहे हैं भागवत कथा- बताते चलें कि गुप्तेश्वर पांडेय वृंदावन में भागवत कथा कर रहे हैं. इससे पहले पांडेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि अब वे यही करेंगे और भगवान में लीन रहेंगे.
वहीं कथा के शुभारंभ के मौके पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मानव का ठाकुर जी से दूरी भोग के लक्षण के कारण है. उन्होंने कहा कि भोगों का संस्कार इतना प्रबल है कि कथा सुनने में भई मन नहीं लगता है, भले शरीर कथा के स्थल पर मौजूद रहें.
Posted By : Avinish Kumar Mishra