Bihar News: मंगोलिया से बिहार आये विदेशी में मिला कोरोना, उप-राष्ट्रपति से भी मिल चुका है शिष्टमंडल,मचा हड़कंप
कुछ दिनों पहले मंगोलिया का एक शिष्टमंडल भारत पहुंचा है. बिहार आने के बाद इनमें शामिल एक व्यक्ति को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित को गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगोलिया संसद के अध्यक्ष जांनदासतार गोंवोजाव अपनी पत्नी और 23 सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार के बोधगया पहुंचे जहां शुक्रवार को उन्होंने बोधगया के महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. अब एक खबर सामने आई है कि इनमें एक व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. जिन्हें गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगोलिया से आया शिष्टमंडल 3 दिन पहले दिल्ली में उप-राष्ट्रपति से मिला था. आरसीपी सिंह से भी उनकी मुलाकात हुई थी. वहीं शुक्रवार की सुबह महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के सामने मत्था भी टेका व बुद्ध की मूर्ति के लिए चीवर भी अर्पित किया. पूजा-अर्चना के बाद मंगोलिया से आये शिष्टमंडल के सदस्यों ने पवित्र बोधिवृक्ष को भी नमन किया था. इस दौरान सभी लोगों ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया था.
मंगोलिया से आए शिष्टमंडल के सदस्य दलाई लामा के प्रवास स्थल पर भी गये थे. जहां जाकर उनके आसन पर खादा चढ़ाया था. वहीं सुत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है. उसके अनुसार, इस टीम के साथ आए एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें पॉजिटिव पाए जाने के बाद गया के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan