Jammu And Kashmir Police जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर परवेज अहमद की हत्या में शामिल एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में मुहीब बशीर डार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी जम्मू-कश्मीर में कई अन्य आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.
बता दें कि 22 जून की शाम को इंस्पेक्टर परवेज अहमद पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब परवेज अहमद मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे. इस दौरान दो हथियारबंद आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. वहीं, आतंकवादियों की आवाजाही और सुरक्षाबलों पर हमले की योजना के बारे में विशिष्ट इनपुट पर शोपियां पुलिस, सेना की 1-आरआर और सीआरपीएफ की 178-बटालियन द्वारा मुझमर्ग इलाके में एक संयुक्त नाका लगाया गया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका गया, जिसने तलाशी दल को देखकर मौके से भागने की कोशिश की. हालांकि सतर्क दल ने उसे पकड़ लिया.
One person namely Muheeb Bashir Dar has been arrested for his alleged involvement in killing Inspector Parvez Ahmad. Case has been registered. The accused arrested is also involved in many other terror-related incidents: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/1I0jxwFJJN
— ANI (@ANI) October 1, 2021
गिरफ्तार आतंकी की पहचान कामरान बशीर हाजम पुत्र बशीर अहमद हाजम निवासी बाबापोरा के रूप में हुई है और वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकवादी है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक ग्रेनेड और 29 कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है.
Also Read: महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वारंट, कई बार नोटिस के बावजूद ED के सामने नहीं हुए पेश