मंगल ग्रह से नासा के हेलीकॉप्टर की आवाज और वीडियो जारी, देखें
हल्की भनभनाहट की यह आवाज आपको मच्छर के भिनभिनाने के जैसी लग सकती है लेकिन इस आवाज को सुनने और मंगल ग्रह पर मंडराते हेलीकॉप्टर को देखने का मजा अलग ही है. नासा की कैलिफोर्निया स्थित ‘जेट प्रपल्शन लेबोरेटरी' ने शुक्रवार को ‘इन्जेनुइटी' हेलीकॉप्टर की पांचवीं परीक्षण उड़ान भरने से पहले ऑडियो क्लिप जारी की.
मंगलग्रह से आयी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नासा ने यह तस्वीर और हेलीकॉप्टर की आवाज वाला वीडियो टि्वटर पर साझा किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मंगल ग्रह पर भेजे गये हेलीकॉप्टर का वीडियो साझा किया है. इसमें मंगल ग्रह पर हेलीकॉप्टर की आवाज को साफ सुना जा सकता है.
🔊🔴 New sounds from Mars: Our @NASAPersevere rover caught the beats coming from our Ingenuity #MarsHelicopter! This marks the first time a spacecraft on another planet has recorded the sounds of a separate spacecraft.
🎧🚁 Turn the volume up: https://t.co/o7zG6mQJzx pic.twitter.com/s8Hm3dhcgg
— NASA (@NASA) May 7, 2021
हल्की भनभनाहट की यह आवाज आपको मच्छर के भिनभिनाने के जैसी लग सकती है लेकिन इस आवाज को सुनने और मंगल ग्रह पर मंडराते हेलीकॉप्टर को देखने का मजा अलग ही है. नासा की कैलिफोर्निया स्थित ‘जेट प्रपल्शन लेबोरेटरी’ ने शुक्रवार को ‘इन्जेनुइटी’ हेलीकॉप्टर की पांचवीं परीक्षण उड़ान भरने से पहले ऑडियो क्लिप जारी की.
एक सप्ताह पहले इसकी आवाज धीमी थी चौथी उड़ान के दौरान 2,500 परिक्रमण प्रति मिनट की गति से घूमने वाले हेलीकॉप्टर के ब्लेड की आवाज कम थी. हल्का हेलीकॉप्टर ‘पर्सिवरेंस’ रोवर के माइक्रोफोन से 260 फुट से अधिक दूरी पर था. वैज्ञानिकों ने ब्लेड के घूमने की आवाज को अलग करके उसे बढ़ाया, ताकि उसे सुना जा सके.
Also Read:
एक व्यस्क की तुलना में संक्रमित बच्चों से कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा, शोध में हुआ खुलासा
अब यह आवाज सोशल मीडिया पर भी खूब सुनी जा रही है. नासा के इस मंगल हेलीकॉप्टर ने 19 अप्रैल को धूलभरी लाल सतह से पहली उड़ान भरी थी. इसने किसी दूसरे ग्रह पर पहली नियंत्रित उड़ान की उपलब्धि हासिल कर ली है.