छत्तीसगढ़ : एक तरफ देश कोरोना संकट से झूझ रहा है वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने शनिवार को राजनांदागांव में सड़क के काम में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सली सुबह से लेकर शाम तक उत्पाद मचाते रहे. काम करा रहे है ठेकदार ने वहां से भागकर जान बचायी लेकिन इस दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग की.
Chhattisgarh: Naxals set fire to 7 vehicles engaged in road work in Rajnandgaon today. GN Baghel, Additional Superintendent of Police says, "ITBP personnel have been sent to search the area. Contractor was asked to keep vehicles in a safe place near a police post during lockdown" pic.twitter.com/wqDaAbBtnG
— ANI (@ANI) April 18, 2020
गौरतलब है कि मानकपुर ब्लाक मुख्यालय से करीब मुख्ययालय से करीब 12 किमी दूर कोहका क्षेत्र में कोराचा-तेरेगाव मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत काम चल रहा है. शुक्रवार सुबह अचानक पुगदा गांव के पास पहाड़ी पर नक्सलियों ने धावा बोल दिया. वहां सड़क निर्माण में लगे एजाक्स मशीन, ट्रैक्टर, ट्रेलर व बाइक सहित 7 गाड़ियों को आग लगा दी.
बता दें, शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रूपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को यहां बताया कि सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रूपए के इनामी नक्सली पोड़ियम कामा उर्फ नागेश को मार गिराया.
हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबल के जवानों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. साल 2020 का यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के कसालपाड़ और मिनपा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर हमला कर दिया. जवान सर्चिंग से वापस लौट रहे थे. इस हमले के बाद सुरक्षाबल के 17 जवान लापता हो गए, जबकि 14 घायल हो गए